मिथुन संक्रांति आज: इस दिन करनी चाहिए सूर्यदेव की पूजा, जानिए विधि और किन बातों का रखें खास ध्यान

आज (15 जून, मंगलवार) को सूर्य राशि बदलकर वृष से मिथुन में प्रवेश करेगा। सूर्य के मिथुन राशि में जाने से इसे मिथुन संक्रांति कहा जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2021 3:32 AM IST / Updated: Jun 15 2021, 10:29 AM IST

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन स्नान-दान के साथ ही सूर्य पूजा की परंपरा है। सूर्य देवता की पूजा से हर तरह के दोष और पाप खत्म हो जाते हैं। साथ ही इन्हें मनोकामना पूरी करने वाला भी कहा गया है।

ज्योतिष के जनक सूर्य
सूर्यदेव की पूजा 12 महीनों में अलग-अलग नामों से की जाती है। सूर्य देवता को ही ज्योतिष का जनक माना गया है। ये सभी ग्रहों के राजा हैं। इस ग्रह की स्थिति से ही कालगणना की जाती है। दिन-रात से लेकर महीने, ऋतुएं और सालों की गणना सूर्य के बिना नहीं की जा सकती।

Latest Videos

वेदों और उपनिषद में सूर्य
ऋग्वेद में बताया गया है कि सूर्य पूजा से पापों से मुक्ति मिलती है। बीमारियां खत्म होती हैं। सूर्य पूजा से उम्र और सुख बढ़ता है। साथ ही दरिद्रता भी दूर होती है। यजुर्वेद में कहा है कि सूर्यदेव इंसान के हर कामों के साक्षी हैं। इनसे कोई भी काम या व्यवहार नहीं छुपा होता है। इसलिए इनकी आराधना करनी चाहिए। सूर्योपनिषद के मुताबिक, सभी देवता, गंधर्व और ऋषि सूर्य की किरणों में निवास करते हैं। सूर्य भगवान की उपासना के बिना किसी का भी कल्याण नहीं होता।

आज क्या करें- क्या नहीं
- मिथुन संक्रांति पर सूर्योदय से पहले उठकर तीर्थ स्नान करना चाहिए। ऐसा न कर पाए तो घर पर ही पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे मिलाकर नहा लेना चाहिए। इससे तीर्थ स्नान का पुण्य मिलता है।
- इसके बाद उगते हुए सूरज को प्रणाम करें। फिर अर्घ्य दें। उसके बाद धूप-दीप दिखाएं और आरती करें। आखिरी में फिर से सूर्य देवता को प्रणाम करें और 7 बाद प्रदक्षिणा करें। यानी एक ही जगह पर खड़े होकर 7 बार परिक्रमा करते हुए घूम जाएं।
- पूजा के बाद वहीं खड़े होकर श्रद्धा के मुताबिक, दान करने का संकल्प लें और दिन में जरूरतमंद लोगों को खाना और कपड़ों का दान करें।
- हो सके तो इस दिन व्रत भी कर सकते हैं। पूरे दिन नमक खाए बिना व्रत रखने से हर तरह की परेशानियां दूर होती हैं और मनोकामना पूरी होती है।
- सूर्य पूजा के लिए तांबे की थाली और तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें। थाली में लाल चंदन, लाल फूल और घी का दीपक रखें। दीपक तांबे या मिट्‌टी का हो सकता है। अर्घ्य देते वक्त लोटे के पानी में लाल चंदन मिलाएं और लाल फूल भी डालें।
- ऊँ घृणि सूर्यआदित्याय नमः मंत्र बोलते हुए अर्घ्य दें और प्रणाम करें। अर्घ्य वाले पानी को जमीन पर न गिरने दें। किसी तांबे के बर्तन में ही अर्घ्य गिराएं। फिर उस पानी को किसी ऐसे पेड़-पौधे में डाल दें। जहां किसी का पैर न लगे।

मिथुन संक्रांति के बारे में ये भी पढ़ें

15 जून को मिथुन संक्रांति पर करें सूर्यदेव की पूजा, सूर्य के राशि परिवर्तन का क्या होगा देश-दुनिया पर असर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम