बड़े काम के हैं हथेली पर मौजूद 3 तिल, इनके होने से पता चलता है मालामाल रहेंगे या कंगाल

Published : May 18, 2022, 06:04 PM IST
बड़े काम के हैं हथेली पर मौजूद 3 तिल, इनके होने से पता चलता है मालामाल रहेंगे या कंगाल

सार

समुद्र शास्त्र ज्योतिष का ही एक हिस्सा है। इसमें शरीर के हर हिस्से और निशान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। इसी के आधार पर किसी भी व्यक्ति के नेचर और फ्यूचर के बारे में भी जाना जा सकता है।

उज्जैन. समुद्र शास्त्र के अनुसार, शरीर पर तिल होना आम बात है, लेकिन जब ये तिल हथेली पर हो तो बात बहुत कुछ खास हो जाती है। ज्योतिषियों का कहना है कि हथेली की तिल बहुत ही खास होते हैं। इनमें से कुछ तिल धन से संबधित बातें भी बताते हैं। देखने में आता है कि कुछ लोग पैसा तो बहुत कमाते हैं, लेकिन उनके पास पैसा टिक नहीं पाता है। इस संबंध में तिल से संबंधित कुछ खास संकेत बताए गए हैं, जिन्हें देखकर हम समझ सकते हैं कि किसी के पास पैसा टिकेगा या नहीं…

1. रिंग फिंगर पर तिल हो तो
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की रिंग फिंगर जिसे अनामिक भी कहते हैं पर तिल हो तो ऐसे लोग चाहकर भी पैसा बचा नहीं पाते हैं। ये पैसा तो कमाते बहुत है, लेकिन इनके जीवन में इतने उतार-चढ़ाव होते हैं कि वो पैसा धीरे-धीरे खर्च भी होता जाता है। यहीं कारण है कि इनका बैंक बैलेंस बनता बिगड़ता रहता है। ये जितना भी पैसा बचाने की कोशिश करें, उतना भी खर्च करने की स्थिति बनती जाती है।

2. सूर्य पर्वत पर तिल हो तो
हथेली में रिंग फिंगर के नीचे के उभरे हुए स्थान को सूर्य पर्वत कहते हैं। जिस व्यक्ति को इस स्थान पर तिल हो तो वो कितना भी पैसा कमाए लेकिन उसका संचय नहीं कर पाता है। क्योंकि ऐसे लोगों को लग्जरी लाइफ जीने की आदत हो जाती है और वे इसी में अपना सारा पैसा खर्च करते हैं। कई बार ये उधार लेकर भी अपने शौक पूरे करने से नहीं कतराते।

3. जीवन रेखा पर तिल हो तो
हस्तरेखा के अनुसार, जो रेखा अंगूठे के ठीक नीचे शुक्र पर्वत को घेरे रहती है, वही जीवन रेखा कहलाती है। यह रेखा इंडेक्स फिंगर के नीचे स्थित गुरु पर्वत के आसपास से प्रारंभ होकर हथेली के अंत मणिबंध की ओर जाती है। अगर किसी व्यक्ति की हथेली में इस रेखा पर तिल हो तो व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट बने रहते हैं। ये लोग चाहकर भी पैसा नहीं बचा पाते हैं।

ये भी पढ़ें-

ये छोटे-छोटे संकेत करते हैं बड़े धन लाभ की ओर ईशारा, क्या आप भी हैं ऐसे खुशकिस्मत?


Shani Jayanti 2022: 30 मई को शनि जयंती, वट सावित्री और सोमवती अमावस का योग, जानिए क्यों खास हैं ये तीनों पर्व?

मंगल ग्रह के परिवर्तन से इन 4 राशि वालों के शुरू होंगे बुरे दिन, देश-दुनिया पर भी पड़ेगा असर

 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 8 December 2025: किसे मिलेगा किस्मत का साथ-कौन रहेगा खाली हाथ? जानें राशिफल से
Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल