ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के स्वामी चंद्रदेव हैं। जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा अशुभ स्थान पर हो, उन्हें इस दिन व्रत रख चंद्र से जुड़े उपाय करने चाहिए।
उज्जैन. लाल किताब के अनुसार, इस दिन कुछ खास काम करने से चंद्रमा से जुड़े शुभ फल प्राप्त होते हैं और कुछ काम करने से चंद्र दोष के कारण अशुभ फल मिलते हैं। जानिए इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए…
1. सोमवार को निवेश करना अच्छा माना गया है। यदि आप सोना, चांदी या शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोमवार को चुनें।
2. इस दिन दक्षिण, पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
3. शपथ ग्रहण, राज्याभिषेक या नौकरी ज्वॉइन करने के लिए भी ये शुभ दिन है।
4. चंद्रमा के दोष दूर करने के लिए इस दिन दूध का दान करना चाहिए।
5. मोती चंद्रमा का रत्न है, इसलिए सोमवार को इसे धारण करना विशेष शुभ रहता है।
1. इस दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
2. सोमवार को शक्कर युक्त भोजन का त्याग करें।
3. चंद्रमा माता से संबंधित ग्रह है। इसलिए इस दिन माता को कठोर वचन न बोलें।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
रविवार के स्वामी हैं भगवान सूर्यदेव, इस दिन क्या करें और क्या करने से बचें?
शनिवार के स्वामी हैं शनिदेव, इस दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए?
शुभ फल पाने के लिए बुधवार को कौन-से काम करना चाहिए और क्या काम करने से बचना चाहिए?
कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से
काली हल्दी को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखें, हो सकता है धन लाभ
हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ, दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
शादी में बार-बार आ रही हैं रुकावटें तो ये 7 उपाय आ सकते हैं आपके काम
शीघ्र विवाह, धन लाभ व परेशानियों से बचने के लिए करें ये आसान उपाय
इन 5 में से कोई 1 उपाय करने से वैवाहिक जीवन में बनी रहती है खुशहाली
ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा
मंगल दोष से परेशान हैं तो प्रत्येक मंगलवार को करें ये आसान काम, हर काम में मिले