
उज्जैन. ओपल रत्न पति-पत्नी के बीच चल रहे क्लेश को दूर करता है। हिंदी में ओपल को दूधिया पत्थर के नाम से भी जाना जाता है। आगे जानिए ओपल रत्न पहनने के फायदे…
1. दांपत्य जीवन, पति पत्नी में यदि अकारण क्लेश, दरार या तलाक की स्थिति आने लगे तो उस ओपल रत्न धारण करने से कड़वाहट को शीघ्र दूर किया जा सकता है।
2. सौंदर्य शक्ति में वृद्धि करता है। इसकी वृद्धि से व्यक्ति में स्वयं ही आकर्षण शक्ति विकसित होने लगता है।
3. यह रत्न मानसिक स्तर की भी वृद्धि करता है। जो व्यक्ति निराश और थका हुआ महसूस करता है वह यदि ओपल पहनता है तो उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।
4. ओपल पहनने से व्यक्ति में आध्यात्मिकता तथा सात्विक चिंतन का विकास होता है। आर्थिक समृद्धि, मान सम्मान, लोकप्रियता के साथ-साथ, शारीरिक तंदुरुस्ती भी प्रदान करता है।
5. यह मन को शांत, एकाग्र एवं रचनात्मक विचारों को बढ़ाता है तथा बुरे स्वप्न से भी दूर रखता है।
6. कोर्ट कचहरी के मुकदमों में ओपल पहनने से जीत मिलती है। यात्रा, पर्यटन और आयात/निर्यात के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह विशेष लाभदायी होता है।
7. शुक्र ग्रह से जुड़े काम जैसे अभिनय, टीवी, फिल्म, थिएटर में काम कर रहे कलाकारों तथा कंप्यूटर, आईटी आदि से जुड़े काम वाले व्यक्तियों को यह उपरत्न पहनना चाहिए।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
रखेंगे इन 10 बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी बरकत और हर मुश्किल हो सकती है आसान
पन्ना का उपरत्न है पेरिडॉट, इसे मनी स्टोन भी कहते हैं, जानिए इसे पहनने के फायदे
कुंडली के किस भाव में हो राहु-केतु तो अशुभ फल से बचने के लिए कौन-सा उपाय करें, जानिए
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए घर में रखें चांदी से बना मोर का जोड़ा, हो सकते हैं और भी फायदे
मेहनत करने के बाद भी नौकरी में नहीं हो रहा है प्रमोशन तो करें ये आसान उपाय
गुरु के राशि परिवर्तन से राजनीति में हो सकते हैं बड़े बदलाव, शुभ फल पाने के लिए करें ये उपाय
आज एकादशी पर ये स्तुति बोलकर करें भगवान विष्णु की पूजा, इससे घर में रहेगी सुख-शांति
लड़की के विवाह में बार-बार आ रही है परेशानी तो करें इनमें से कोई 1 उपाय
वास्तु और ज्योतिषीय उपायों में काम आता है गुलाब, इससे कम हो सकती हैं आपकी परेशानियां
अपशकुन होता है तुलसी के पौधे का सूखना, पैसों की तंगी दूर करने के लिए हर शुक्रवार को करें ये उपाय
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।