Palmistry: हजारों में से किसी 1 के हाथों में होती हैं ये 3 खास रेखाएं, बनाती है किस्मत वाला

हमारी हथेली में हृद्य रेखा (heart line), जीवन रेखा (life line), विवाह रेखा (marriage line) और भाग्य रेखा (fate line) बनी होती है। इन रेखाओं और आकृतियों का संबंध व्यक्ति के जीवन में होने वाली घटनाओं से जुड़ा होता है। हमारी हथेली (Palm) में बनी आकृतियों और रेखाएं के बारे में विस्तार से ज्योतिष शास्त्रों (Astrology) में वर्णन किया गया है। हथेली की रेखाओं से ये पता लगाया जा सकता है की आप भाग्यशाली है या नहीं या फिर आपकी किस्मत कब चमकेगी।

उज्जैन. समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) के अनुसार व्यक्ति की हथेली में कुछ खास तरह के निशान और चिह्न बनते हैं जो हर व्यक्ति के भविष्य में होने वाली अच्छी और खराब बातों का संकेत देते हैं। हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में इन संकेतों को अध्ययन करके भविष्य के बारे में कुछ जाना जा सकता है। आज हम आपको हथेली की कुछ ऐसी रेखाओं (Palm Lines) के बारे में बता रहे हैं, जो बहुत कम लोगों में देखने को मिलती है। जिन लोगों की हथेली में ये रेखा होती है, वो बहुत ही किस्मत वाले माने जाते हैं…

क्या होता है हस्तरेखा शास्त्र?
हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेली को देखकर उसके चरित्र या भविष्य के जीवन का मूल्यांकन किया जाता है। विभिन्न लाइनों जैसे ह्रदय रेखा, जीवन रेखा आदि और उठान (उभार) को पढ़कर अनुमानत: उनके संबद्ध आकार, गुण और अंतरशाखाओं के संबंध में सुझाव दिये जाते हैं। कुछ रिवाजों में हस्तरेखा पढ़ने वाले उंगलियों, नाखूनों, उंगलियों के निशान और व्यक्ति की त्वचा की रेखाओं  त्वचा का रंग,  हथेली के आकार और हाथ का लचीलापन भी देखते हैं।

1. जिस व्यक्ति की भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत पर जाकर मिलती है, ऐसे व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं और ऐसे व्यक्तियों को अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। ऐसे व्यक्ति कभी हार नहीं मानते हैं। जीवन में कभी-कभी समय विपरीत चलता है, ऐसे समय में ऐसी हस्तरेखा वाले लोग काफी धैर्य और संयम रखते हैं।  

2. जिस व्यक्ति की हथेली पर भाग्य रेखा चंद्रमा के क्षेत्र से प्रारम्भ होती है तो उस व्यक्ति को हर काम में सफलता प्राप्त होती है और अपने जीवन में मान-सम्मान भी खूब प्राप्त होता है। ऐसे व्यक्ति मान-सम्मान का काफी ध्यान रखते हैं और छोटे-बड़े हर व्यक्ति के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं। 

3. जिस व्यक्ति की भाग्य रेखा जीवन से प्रारंभ हो, ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में धन से संबंधित परेशानियों का कभी सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे व्यक्तियों का आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहता है। इनका जीवन हमेशा धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है। 

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

Latest Videos

हथेलियों पर होते हैं हर ग्रह के निशान, जानिए किस ग्रह का चिह्न कैसा दिखाई देता है

हथेली के ये 4 निशान लड़कियों को बनाते हैं बुद्धिमान और किस्मत वाली, इन्हें नहीं होती पैसों की कमी

हथेली पर यहां होता है शनि पर्वत, इस पर अलग-अलग चिह्नों के मिलते हैं शुभ-अशुभ फल

जिस व्यक्ति की हथेली में होता है मालिका योग उसे मिलता है उच्च पद और सम्मान

हाथ की रेखाओं से जानिए व्यक्ति कब हो सकता है डिप्रेशन और तनाव का शिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina