Sawan का तीसरा सोमवार 9 अगस्त को, इस दिन इन खास चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, पूरी होगी हर इच्छा

Published : Aug 09, 2021, 10:17 AM ISTUpdated : Aug 09, 2021, 11:03 AM IST
Sawan का तीसरा सोमवार 9 अगस्त को, इस दिन इन खास चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, पूरी होगी हर इच्छा

सार

9 अगस्त, सोमवार को सावन (Sawan) मास का तीसरा सोमवार है। ये दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन की गई पूजा, मंत्र जाप व उपाय आदि का विशेष फल मिलता है। मान्यता है कि सावन (Sawan) सोमवार को किए गए उपायों से हमारी कईं समस्याओं का अंत हो जाता है। शिवजी (Shiva) के साथ यदि इस दिन देवी पार्वती (Devi Parvati) की पूजा भी की जाए तो भक्तों की हर मुराद पूरी हो सकती है। धर्म ग्रंथों में भी इस दिन की विशेष महत्व बताया गया है।

उज्जैन. सावन (Sawan 2021) मास का सोमवार बहुत ही खास रहता है। इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने की प्रथा है, अगर जल अर्पित करते हुए आप कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें तो आप जल्दी ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आगे जानिए किस द्रव्य से शिवलिंग का अभिषेक करने पर क्या फल मिलता है...

1. ज्ञान प्राप्ति के लिए करें शिवलिंग पर गंगाजल मिले जल को अर्पित करें।
2. धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर दूध मिले जल को अर्पित करें।
3. जॉब प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर चीनी मिले जल को अर्पित करें।
4. तरक्की प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर दही मिले जल को अर्पित करें।
5. शिवपुराण (Shivpuran) के अनुसार, शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो जीवन के सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।
6. शिवपुराण (Shivpuran) के अनुसार, शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।
7. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है।
8. शिवपुराण (Shivpuran) के अनुसार, शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।
9. शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।
10. मनचाहा वर पाने के लिए शिवलिंग पर जल अर्पित करें और दिन भर का उपवास करें।
11. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पति-पत्नी शिवलिंग पर साथ में जल अर्पित करें।
12. पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।

करें इस मंत्र का जाप
शिवलिंग का अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra) का जाप मन ही मन करते रहें। इससे आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है।

महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra)
ऊं हौं जूं सः ऊं भूर्भुवः स्वः ऊं त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात् ऊं स्वः भुवः भूः ऊं सः जूं हौं ऊं

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

Sawan के हर मंगलवार को इस विधि से करें हनुमानजी की पूजा, नहीं रहेगा दुश्मनों का भय

Sawan का सोमवार ही नहीं शनिवार भी होता है खास, इस दिन करें इन 3 देवताओं की पूजा, दूर हो सकती हैं परेशानियां

Sawan: पंचकेदार में से एक है रुद्रप्रयाग का तुंगनाथ मंदिर, यहां होती है शिवजी की भुजाओं की पूजा

Sawan में क्यों चढ़ाते हैं शिवलिंग पर दूध, इस परंपरा से जुड़ा है मनोवैज्ञानिक और ज्योतिषीय कारण

Sawan: 600 साल पुराना है इस शिव मंदिर का इतिहास, यमुना नदी के किनारे है स्थित

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता