Dreams: सपने में बंद दरवाजा दिखे तो बढ़ सकती हैं परेशानियां, दही दिखे तो हो सकता है धन लाभ

Published : Aug 08, 2021, 10:50 AM ISTUpdated : Aug 08, 2021, 11:42 AM IST
Dreams: सपने में बंद दरवाजा दिखे तो बढ़ सकती हैं परेशानियां, दही दिखे तो हो सकता है धन लाभ

सार

सपने (Dreams) हमारे जीवन का एक खास हिस्सा है। भले ही सपनों का हकीकत की दुनिया से कोई लेना-देना न हो, लेकिन फिर भी वे हमारे जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित जरूर करते हैं। ज्योतिष (Astrology) की ही एक विधा है स्वप्न शास्त्र (dream astrology)। इसके अंतर्गत अलग-अलग सपनों तथा उनके फलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। इस ग्रंथ में हर अक्षर से जुड़े सपनों के बारे में जानकारी दी गई है। 

उज्जैन. हर सपने से जुड़ा शुभ या अशुभ फल होता है। ऐसी हमारे समाज में मान्यता है। इससे संबंधित कई ग्रंथ भी ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। इन शास्त्रों में हर अक्षर से जुड़े अनेक सपनों के बारे में बताया गया है। आज हम आपको द अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनके फलों के बारे में बता रहे हैं…

द- स्वप्न फल 
दरवाजा बंद देखना – चिंता-परेशानी बढे
दही देखना- धन लाभ हो
दलिया खाना या देखना – स्वास्थ्य कुछ समय के लिए ख़राब हो
दरार देखना– घर में फूट
दलदल देखना– काम में आलस्य हो
दरवाजा खोलना– नया कार्य शुरू हो
दरवाजा गिरना– अशुभ संकेत
दक्षिणा लेना या देना– व्यापार में घाटा
दमकल चलाना– धन वृद्धि हो
दर्पण देखना– मानसिक अशांति
दस्ताना पहनना– शुभ समाचार
दहेज़ लेना या देना– चोरी की संभावना
दर्जी को काम करते देखना – कोर्ट से छुटकारा
दवा खाना या खिलाना – अच्छा मित्र मिले
दवा गिरना – बीमारी दूर हो
दांत टूटना – शुभ
दांत में दर्द देखना- नया कार्य शुरू हो
दाड़ी देखना – मानसिक परेशानी हो
दादा या दादी देखना जो मृत हो – मान सम्मान बढे
दान लेना – धन वृद्धि हो
दान देना – धन हानि हो
दाह क्रिया देखना – सोचा हुआ कार्य बनने के संकेत
दातुन करना- कष्ट मिटे
दाना डालना पक्षियों को – व्यापार में लाभ हो
दाग देखना – चोरी हो
दामाद देखना -पुत्री को कष्ट हो
दाल कपड़ो पर गिरना -शुभ लक्षण
दाल पीना – कार्य में रूकावट
दाढ़ी सफेद देखना – काम में रूकावट
दाढ़ी काली देखना – धन वृद्धि हो
दियासिलाई जलाना – दुश्मनी बढे
दीपक बुझा देना – नया कार्य शुरू हो
दीपक जलाना – अशुभ समाचार मिले
दीवाली देखना – व्यापार में घाटा हो
दीपक देखना – मान सम्मान बढे
दुल्हन देखना – सुख मिले
दुकान करना – मान सम्मान बढे
दुकान बेचना – मानहानि हो
दुकान खरीदना – धन का लाभ होना
दुकान बंद होना – कष्टों में वृद्धि हो
दुपट्टा देखना – स्वस्थ्य में सुधार हों
दूल्हा/दुल्हन बनना – मानहानि हों
दूल्हा/दुल्हन बारात सहित देखना -बीमारी आये
दूरबीन देखना – मान सम्मान में हानि हों
दूध देखना – आर्थिक लाभ मिले
दुकान पर बैठना – प्रतिष्ट बढे,धन लाभ हों
देवता से मंत्र प्राप्त होना – नए कार्य में सफलता
देवी देवता देखना – सुख संपत्ति की वृद्धि होना
दोमुहा सांप देखना – दुर्घटना हों, मित्र द्वारा विश्वासघात मिले
दौड़ना – कार्य में असफलता हों

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

Dreams: एक साल में लगभग 1460 सपने देखते हैं हम, जानिए त अक्षर से शुरू होने वाले सपने तथा उनका फल

सपने में दिखे मंदिर का झंडा तो मिलता है शुभ समाचार, पानी से भरी टंकी दिखे तो हो सकता है कुछ अशुभ

सपने में दिखे जंगल तो दूर हो सकती हैं परेशानियां, ये हैं ज अक्षर से शुरू होने वाले 25 सपने और उनके फल

सपने में दिखे छतरी तो मिल सकता है मुसीबतों से छुटकारा, जानिए छ अक्षर से शुरू होने वाले शुभ-अशुभ सपने

सपने में दिखे चंद्रग्रहण तो बिगड़ सकते हैं सारे काम, ये हैं च अक्षर से शुरू होने वाले 51 सपने और उनके फल

PREV

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories

Shukra Gochar 2026: 3 राशि वालों के शुरू होंगे बुरे दिन, शुक्र करेगा कंगाल-होगी बड़ी धन हानि
8 जनवरी का राशिफल, चंद्रमा के राशि बदलेंगे से 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत