ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति का जन्म जिस वार को होता है, उस वार के कारक ग्रह का उसके स्वभाव और भविष्य पर गहरा प्रभाव होता है। यह प्रभाव जीवनभर रहता है। आज हम आपको बता रहे हैं, रविवार को जन्में लोग कैसे होते हैं ।
उज्जैन. सप्ताह सात दिनों से बना होता है और उन हर एक दिनों के करक ग्रह अलग-अलग होते है। ज्योतिष ने बताया है की यदि किसी व्यक्ति का जन्म जिस वार भी होता है उस वार के करक ग्रह उस व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य पर प्रभाव डालते है और यह प्रभाव जीवनभर रहता है। आज हम आपको बता रहे हैं, रविवार को जन्में लोग कैसे होते हैं…
1. रविवार भगवान सूर्य का दिन माना जाता है, इस दिन पैदा हुए लोग सामान्यता तेजस्वी, भाग्यशाली और दीर्घ आयु वाले होते हैं। इस दिन जन्में लोग कम बोलने वाले होते हैं, लेकिन सोच-समझकर बोलते हैं और उनकी बातो का अपना अलग ही प्रभाव होता है।
2. रविवार को जन्में लोग काफी आस्थावान होते हैं तथा साथ ही परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ हमेशा अपना अच्छा सम्बन्ध बनाये रखते हैं। इस दिन जन्में लोगों की छवि सभी लोगों से भिन्न होती है, ये दिखने में काफी आकर्षक होते हैं। सामान्यतः ये लोग सभी को पसंद आते हैं।
3. ये लोग काफी संवेदनशील होते हैं इसलिए किसी की भी बात का अगर इनको बुरा लगता है, तो आप बहुत दिनों तक उसके बारे में सोचते रहते हैं। इनके पास पैसों की कमी नहीं रहती है, ये अपने बल पर पैसे कमाने की क्षमता रखते हैं।
4. ये लोग काफी मेहनती होते हैं और किसी भी क्षेत्र में अपने कठिन परिश्रमों से ऊचाइयों को छूते हैं, ये लोगो के लिए मिसाल और प्रेरणा बनते हैं।
5. इस दिन जन्में लोग मुख्यत: विज्ञान, टेक्निकल, आईटी फील्ड, इंजीनियर या मेकैनिक के क्षेत्र में कार्य करते हैं।
6. रविवार को जन्म लेने वाले लोगों का दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है। परन्तु कभी कभी अपने साथी के कुछ कामों से ये गुस्सा हो जाते हैं पर उनके सही कार्य में उनका पूरा साथ देते हैं।
7. रविवार को जन्में लोगों को हाई ब्लड प्रेशर, गठिया, तथा नेत्र से संबंधित रोग हो सकते हैं।
नेचर और फ्यूचर के बारे में ये भी पढ़ें
शनिवार को जन्में लोगों के जीवन में आते हैं कई उतार-चढ़ाव, अपनी बात के पक्के होते हैं ये
दिखने में आकर्षक होते हैं शुक्रवार को जन्म लेने वाले लोग, तारीफ सुनना होता है पसंद
धार्मिक और कंजूस होते हैं गुरुवार को जन्म लेने वाले लोग, जानिए उनके स्वभाव से जुड़ी खास बातें
बहुमुखी प्रतिभा और तेज दिमाग वाले होते हैं बुधवार को जन्म लेने वाले लोग
क्रोधी और निडर होते हैं मंगलवार को जन्म लेने वाले लोग, जानिए इस दिन जन्मे लोगों की अन्य खास बातें
कैसा होता है सोमवार को जन्मे लोगों का नेचर और फ्यूचर? जानिए 8 खास बातें
अशुभ होता है हाथों की उंगलियों के बीच अधिक गैप, करना पड़ता है परेशानियां का सामना
समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर
समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली
हथेली का रंग देखकर भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव व भविष्य से जुड़ी खास बातें
अंक ज्योतिष: सूर्य अंक से जानिए कैसा होगा आपका भविष्य और नेचर से जुड़ी खास बातें
शरीर के इन अंगों को देखकर जानिए किसे मिल सकता है किस्मत का साथ और कौन होगा बदकिस्मत?