धार्मिक और कंजूस होते हैं गुरुवार को जन्म लेने वाले लोग, जानिए उनके स्वभाव से जुड़ी खास बातें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस वार को किसी व्यक्ति का जन्म होता है, उस वार के स्वामी ग्रह का उस व्यक्ति के स्वभाव पर गहरा प्रभाव होता है। आज हम आपको गुरुवार को जन्म लेने वाले लोगों के स्वभाव व भविष्य से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं । 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस वार को किसी व्यक्ति का जन्म होता है, उस वार के स्वामी ग्रह का उस व्यक्ति के स्वभाव पर गहरा प्रभाव होता है। आज हम आपको गुरुवार को जन्म लेने वाले लोगों के स्वभाव व भविष्य से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

1. गुरुवार को जन्मे व्यक्ति पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव रहता है। ऐसा व्यक्ति गंभीर चिंतन करने वाला और धार्मिक स्वभाव से संपन्न रहता है।
2. उसके स्वभाव में मिलनसारिता और सर्वहिताय की भावना रहती है, लेकिन यदि गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसा व्यक्ति ढोंगी साधु या ढोंगी बन सकता है।
3. गुरुवार को जन्मे लोग शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे होते हैं। उनके दिमाग की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है।
4. यह लोग स्वभाव से थोड़े कंजूस होते हैं इसलिए इनके पास धन रूका रहता है। ये मार्गदर्शक के रूप एक अच्छे मित्र बनते हैं। समाज सुधारक व उत्तम विचारक होते हैं।
5. इन्हें स्वास्थ्य से संबंधित कोई विशेष समस्या नहीं होती। इन्हें बस छोटी-मोटी चीजें ही प्रभावित करती है जैसे कि मोटापा, शुगर, वसा, उदर, कफ, सूजन आदि।
6. इन लोगों को पढ़ने में विशेष रुचि होती है। इसलिए यह लोग अपना रास्ता खुद बना लेते हैं। यह लोग न्यायाधीश, वकील, मजिस्ट्रेट, ज्योतिषी, धर्मगुरू, शिक्षक, सुनार, वकालत, शेयर बाजार, शिक्षा, सामाजिक संगठनों आदि क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं।
7. गुरुवार के दिन जन्मे लोगों का विवाह सफल रहता है। ये लोग विश्वास के योग्य होते हैं। यह लोग अपने विवाहित जीवन को अच्छे से जीते हैं।

Latest Videos

नेचर और फ्यूचर के बारे में ये भी पढ़ें

बहुमुखी प्रतिभा और तेज दिमाग वाले होते हैं बुधवार को जन्म लेने वाले लोग

क्रोधी और निडर होते हैं मंगलवार को जन्म लेने वाले लोग, जानिए इस दिन जन्मे लोगों की अन्य खास बातें

कैसा होता है सोमवार को जन्मे लोगों का नेचर और फ्यूचर? जानिए 8 खास बातें

अशुभ होता है हाथों की उंगलियों के बीच अधिक गैप, करना पड़ता है परेशानियां का सामना

समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली

हथेली का रंग देखकर भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव व भविष्य से जुड़ी खास बातें

अंक ज्योतिष: सूर्य अंक से जानिए कैसा होगा आपका भविष्य और नेचर से जुड़ी खास बातें

शरीर के इन अंगों को देखकर जानिए किसे मिल सकता है किस्मत का साथ और कौन होगा बदकिस्मत?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah