महत्वकांक्षी और भावुक होते हैं कन्या राशि के लोग, अपनी योग्यता से पाते हैं सफलता

कन्या राशि चक्र की छठी राशि है। ये राशि दक्षिण दिशा की द्योतक है। इस राशि का चिह्न हाथ में फूल लिए कन्या है। राशि का स्वामी बुध है।

उज्जैन. इसके अन्तर्गत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के दूसरे, तीसरे और चौथे चरण, चित्रा के पहले दो चरण और हस्त नक्षत्र के चारों चरण आते हैं। जिन लोगों का नाम ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो अक्षर से शुरू होता है, वे कन्या राशि के होते हैं।

1. इस राशि वाले लोग अपरिचित लोगों मे अधिक लोकप्रिय होते हैं, इसलिए इन्हें अपना संपर्क विदेश में बढ़ाना चाहिए। वैसे इन व्यक्ति की मैत्री किसी भी प्रकार के व्यक्ति के साथ हो सकती है।
2. कन्या राशि के लोग बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी होते हैं। भावुक भी होते हैं और वह दिमाग की अपेक्षा दिल से ज्यादा काम लेते हैं।
3. इस राशि के लोग संकोची, शर्मीले और झिझकने वाले होते हैं।
4. मकान, जमीन और सेवाओं वाले क्षेत्र में इस राशि के जातक कार्य करते हैं।
5. स्वास्थ्य की दृष्टि से फेफड़ों में शीत, पाचनतंत्र एवं आंतों से संबंधी बीमारियां जातकों मे मिलती हैं। इन्हें पेट की बीमारी से प्राय: कष्ट होता है। पैर के रोगों से भी सचेत रहें।
6. बचपन से युवावस्था की अपेक्षा वृद्धावस्था अधिक सुखी और ज्यादा स्थिर होता है।
7. इस राशि वाल पुरुषों का शरीर भी स्त्रियों की भांति कोमल होता है। ये नाजुक और ललित कलाओं से प्रेम करने वाले लोग होते हैं।
8. ये अपनी योग्यता के बल पर ही उच्च पद पर पहुंचते हैं। विपरीत परिस्थितियां भी इन्हें डिगा नहीं सकतीं और ये अपनी सूझबूझ, धैर्य, चातुर्य के कारण आगे बढ़ते रहते है।
9. बुध का प्रभाव इनके जीवन मे स्पष्ट झलकता है। अच्छे गुण, विचारपूर्ण जीवन, बुद्धिमत्ता, इस राशि वाले में अवश्य देखने को मिलती है।
10. शिक्षा और जीवन में सफलता के कारण लज्जा और संकोच तो कम हो जाते हैं, परंतु नम्रता तो इनका स्वाभाविक गुण है।
11. इनको अकारण क्रोध नहीं आता, किंतु जब क्रोध आता है तो जल्दी समाप्त नहीं होता। जिसके कारण क्रोध आता है, उसके प्रति घृणा की भावना इनके मन में घर कर जाती है।
12.  इनमें भाषण व बातचीत करने की अच्छी कला होती है। संबंधियों से इन्हें विशेष लाभ नहीं होता है, इनका वैवाहिक जीवन भी सुखी नहीं होता। यह जरूरी नहीं कि इनका किसी और के साथ संबंध होने के कारण ही ऐसा होगा।
13. इनके प्रेम सम्बन्ध प्राय: बहुत सफल नहीं होते हैं। इसी कारण निकटस्थ लोगों के साथ इनके झगड़े चलते रहते हैं।
14. ऐसे व्यक्ति धार्मिक विचारों में आस्था तो रखते हैं, परंतु किसी विशेष मत के नहीं होते हैं।
15. इन्हें बहुत यात्राएं भी करनी पड़ती है तथा विदेश गमन की भी संभावना रहती है। जिस काम में हाथ डालते हैं लगन के साथ पूरा करके ही छोड़ते हैं।

Latest Videos

 

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

 शाही जीवन जीना पसंद करते हैं सिंह राशि के लोग, सूर्य है इस राशि का स्वामी

कर्क राशि के स्वामी है चंद्रमा, कल्पनाशील और श्रेष्ठ बुद्धि वाले होते हैं इस राशि के लोग

बुध है मिथुन राशि का स्वामी, सफल पत्रकार या लेखक होते हैं इस राशि के लोग

परिश्रमी, धैर्यवान और शांत स्वभाव के होते हैं वृष राशि के लोग, शुक्र है इस राशि का स्वामी

मंगल की राशि है मेष, जानिए इस राशि के लोगों के नेचर से जुड़ी 15 खास बातें

बेहद सरल और भावुक होते हैं वे लोग जिनका नाम Z अक्षर से शुरू होता है

साफ दिल और सही राय देने वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम Y अक्षर से शुरू होता है

स्वभाव से थोड़े अड़ियल और जिद के पक्के होते हैं वे लोग, जिनका नाम V से शुरू होता है

बेहद जोशिले, होशियार और नेकदिल होते हैं वे लोग, जिनका नाम U अक्षर से शुरु होता है

हिम्मत वाले और हर चुनौती का सामना करने वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम T अक्षर से शुरू होता है

जन्मजात लीडर और विश्वास करने योग्य होते हैं वे लोग जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

सहिष्णु, बुद्धिमान और मानवतावादी होते हैं, वे लोग जिनका नाम R अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

किस्मत के धनी होते हैं वे लोग जिनका नाम अंग्रेजी के Q अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वे होते हैं परफेक्ट, नहीं बताते अपने दिल की बात

दिखने में स्मार्ट और शर्मिले होते हैं वे लोग, जिनका नाम O अक्षर से शुरू होता है

बेहद बिंदास और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम N अक्षर से शुरू होता है

अपने काम और परिवार वालों के प्रति लॉयल होते हैं वे लोग, जिनका नाम M से शुरू होता है

दार्शनिक सोच और धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं वे लोग, जिनका नाम L से शुरू होता है

जिनका नाम K अक्षर से शुरू होता है, वह किसी भी काम में आसानी से हार नहीं मानते, जानें इनकी खास बातें

चंचल स्वभाव और दिखने में आकर्षक होते हैं वे लोग जिनका नाम J अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है वे रखते हैं विज्ञान में रुचि, बने रहते हैं लोगों के आकर्षण का केंद्र

हंसमुख और मिलनसार होते हैं वे लोग, जिनका नाम H अक्षर से शुरू होता है

जानिए कैसा होता है उन लोगों का स्वभाव, जिनका नाम G अक्षर से होता है शुरू

जिन लोगों का नाम F से शुरू होता है, वो अपने जीवनसाथी से करते हैं बहुत प्यार, जानें इनकी खास बातें

D से जिन लोगों को नाम शुरू होता है वो होते हैं धुन के पक्के, नहीं करते कोई समझौता

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news