किस्मत के धनी होते हैं वे लोग जिनका नाम अंग्रेजी के Q अक्षर से शुरू होता है

अंक ज्योतिष के अनुसार, नाम के पहले अक्षर यानी अल्फाबेट से किसी भी व्यक्ति के चरित्र के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष के मुताबिक Q अक्षर का भाग्य अंक 8 होता है।

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, नाम के पहले अक्षर यानी अल्फाबेट से किसी भी व्यक्ति के चरित्र के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष के मुताबिक Q अक्षर का भाग्य अंक 8 होता है।आज  हम आपको बताएंगे कि जिन लोगों का नाम Q अक्षर से शुरू होता है उनका स्वभाव और चरित्र कैसा होता है…

1. जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के Q अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोग जीवन में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा नहीं करते, लेकिन किस्मत से इन्हें सब कुछ मिलता है।
2. ये स्वभाव से सच्चे और ईमानदार होते हैं। नेचर से काफी क्रिएटिव होते हैं। अपनी ही दुनिया में खोए रहते हैं।
3. प्यार की बात करें तो ये अपने साथी के साथ नहीं चल पाते, कभी विचारों में तो कभी काम में असमानता इन्हें झेलना ही पड़ता है।
4. जिन लोगों का नाम Q अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोग काफी रचनात्मक किस्म के होते हैं। इनके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ नया विचार चलता रहता है। यह हाथ पर हाथ रख कर बैठना पसंद नहीं करते हैं।
5. जिन लोगों का नाम Q अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोग किसी काम को बेहद व्यवस्थित तरीके से करना पसंद करते हैं। जीवन पर प्रति इनका नजरिया काफी दार्शनिक किस्म का होता है।
6. जिन लोगों का नाम Q अक्षर से शुरू होता है, ऐसे लोग अपने दुःख और परेशानियों को आसानी से दूसरों से साझा नहीं करते हैं। इनका प्रयास होता है कि हर कोई इनसे खुश रहे।
7. ऐसे लोग अक्सर अकेले ही रहना पसंद करते हैं। ये हमेशा अपनी दुनिया में ही खोए रहते हैं। बाकी दुनिया से ऐसे लोग कम ही मतलब रखते हैं।
8. ऐसे लोग एक अच्छे दोस्त और मार्गदर्शक साबित होते हैं, अगर ऐसे लोग आपके दोस्त हैं तो आपको इनसे काफी कुछ नया और रचनात्मक सीखने को मिल सकता है।
 

Latest Videos

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वे होते हैं परफेक्ट, नहीं बताते अपने दिल की बात

दिखने में स्मार्ट और शर्मिले होते हैं वे लोग, जिनका नाम O अक्षर से शुरू होता है

बेहद बिंदास और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम N अक्षर से शुरू होता है

अपने काम और परिवार वालों के प्रति लॉयल होते हैं वे लोग, जिनका नाम M से शुरू होता है

दार्शनिक सोच और धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं वे लोग, जिनका नाम L से शुरू होता है

जिनका नाम K अक्षर से शुरू होता है, वह किसी भी काम में आसानी से हार नहीं मानते, जानें इनकी खास बातें

चंचल स्वभाव और दिखने में आकर्षक होते हैं वे लोग जिनका नाम J अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है वे रखते हैं विज्ञान में रुचि, बने रहते हैं लोगों के आकर्षण का केंद्र

हंसमुख और मिलनसार होते हैं वे लोग, जिनका नाम H अक्षर से शुरू होता है

जानिए कैसा होता है उन लोगों का स्वभाव, जिनका नाम G अक्षर से होता है शुरू

जिन लोगों का नाम F से शुरू होता है, वो अपने जीवनसाथी से करते हैं बहुत प्यार, जानें इनकी खास बातें

D से जिन लोगों को नाम शुरू होता है वो होते हैं धुन के पक्के, नहीं करते कोई समझौता

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी