
उज्जैन. इस बार राहु 12 अप्रैल, मंगलवार को राशि बदलकर वृषभ से मेष में प्रवेश कर रहा है। राहु अब पूरे साल इसी राशि में रहेगा। राहु का ये परिवर्तन सभी राशि के लोगों को प्रभावित करेगा। किसी के लिए ये शुभ रहेगा तो किसी के लिए अशुभ। आगे जानिए राहु के राशि परिवर्तन से किस राशि के लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान होने के योग बन रहे हैं…
ये भी पढ़ें- Kamada Ekadashi 2022: धन लाभ के लिए आज एकादशी पर करें ये आसान उपाय, अन्य मनोकामनाएं भी होंगी पूरी
मेष राशि
इस राशि में राहु के प्रवेश करने से इनके जीवन में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आलस्य और लापरवाही के कारण नुकसान हो सकता है, इसलिए व्यापार के मामलों में उदासीन होने से बचें। आज का काम कल पर न टालें, नहीं तो बनी हुई बात बिगड़ सकती है। अपनी योजनाओं के बारे में किसी को न बताएं। नौकरी में बॉस की कही हुई बात मानते रहेंगे तो अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए ये समय ज्यादा मेहनत करने वाला रहेगा।
वृषभ राशि
इस राशि के लोग पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी रखें, नहीं तो धन हानि हो सकती है। कोई बुरी खबर आपका मन दुखा सकती है। किसी से भी विवाद न करें और कोर्ट-कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। यात्रा पर जाते समय सावधानी रखें। न चाहते हुए भी कुछ काम करने पड़ सकते हैं जिसका कोई फायदा भी आपको नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Budh Grah Parivartan April 2022: मीन से निकलकर मेष राशि में आया बुध, कैसा होगा आप पर असर?
कन्या राशि
राहु के राशि परिवर्तन से इस राशि के लोगों की सेहत पर बुरा असर हो सकता है। पुरानी बीमारी फिर से परेशान कर सकती है। बिजनेस और नौकरी को लेकर भी स्थिति ठीक नहीं कही जा सकती। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले अटक सकते हैं। किसी विद्वान की सलाह लेकर ही कोई नया सौदा करें तो बेहतर रहेगा। विरोधी आपके विरुद्ध कोई षड़यंत्र रच सकते हैं। इसलिए आपको हर काम करते समय सावधानी रखनी होगी।
मकर राशि
इस राशि के लोगों को पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। दोस्तों या रिश्तेदारों से जुड़ी कोई बुरी खबर आपको परेशान कर सकती है। माता-पिता की सेहत को लेकर भागदौड़ करनी पड़ सकती है। न चाहते हुए भी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी रखें, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है। व्यर्थ के विवादों से बचें।
ये भी पढ़ें-
मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहनें मूंगा, लेकिन ध्यान रखें ये 4 बातें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं
7-8 अप्रैल को 2 ग्रह बदलेंगे राशि, 17 मई तक बना रहेगा शनि-मंगल का अशुभ योग, खत्म होगा बुधादित्य राजयोग
7 अप्रैल को मंगल करेगा कुंभ राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों को हो सकता है सबसे ज्यादा नुकसान
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।