सार
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2022) कहते हैं। इस बार ये एकादशी 12 अप्रैल, मंगलवार को है। इस एकादशी को धर्म ग्रंथों में बहुत विशेष माना गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है।
उज्जैन. इस बार कामदा एकादशी पर आनंद और सर्वार्थसिद्धि नाम के 2 शुभ योग होने से इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार साल में आने वाली 24 एकादशियों में ये पहली एकादशी है क्योंकि हिंदू नववर्ष का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से माना जाता है। इस पक्ष की ये प्रथम एकादशी तिथि होने से ये बहुत विशेष मानी गई है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस तिथि पर कुछ विशेष उपाय (Kamada Ekadashi 2022 Ke Upay) करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है। आगे जानिए इस दिन आप कौन-से उपाय कर सकते हैं…
ये भी पढ़ें- Budh Grah Parivartan April 2022: मीन से निकलकर मेष राशि में आया बुध, कैसा होगा आप पर असर?
1. भगवान विष्णु को पीतांबरधारी कहा जाता है यानी पीले वस्त्र पहनने वाला। एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु को पीले वस्त्र अर्पित करें या किसी ब्राह्मण को भी इस रंग के वस्त्र दान कर सकते हैं। पीले रंग की ध्वजा यानी झंडा किसी विष्णु मंदिर में लगवाएं। ये उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
2. कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की भी पूजा करें। केसर युक्त दूध से दोनों का अभिषेक करें और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करते रहें। इस उपाय से धन लाभ के योग बन सकते हैं और आपकी गरीबी दूर हो सकती है।
3. एकादशी पर केले के वृक्ष की पूजा करें। उसी के नीचे बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। केले के वृक्ष पर हल्दी मिश्रित पानी चढ़ाएं। इससे अविवाहितों के विवाह के योग बन सकते हैं।
4. कामदा एकादशी पर किसी योग्य ब्राह्मण को पत्नी सहित घर पर भोजन के लिए बुलाएं। यदि उनका उपवास हो तो फलाहार करवाएं। इसके बाद दोनों को उचित दान व दक्षिणा देकर विदा करें। इस उपाय से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और गुरु ग्रह से संबंधित दोषों से भी मुक्ति मिलती है।
5. संतान की इच्छा रखने वाले दंपत्ति कामदा एकादशी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद उचित स्थान पर बैठकर गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें। अगर स्वयं ये काम न कर पाएं तो किसी विद्वान की सहायता ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
मंगल के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए पहनें मूंगा, लेकिन ध्यान रखें ये 4 बातें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं
7-8 अप्रैल को 2 ग्रह बदलेंगे राशि, 17 मई तक बना रहेगा शनि-मंगल का अशुभ योग, खत्म होगा बुधादित्य राजयोग
7 अप्रैल को मंगल करेगा कुंभ राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों को हो सकता है सबसे ज्यादा नुकसान