
उज्जैन. इस बार श्रावण का पहला प्रदोष व्रत 25 जुलाई, सोमवार को है। सोमवार को प्रदोष तिथि होने से ये सोम प्रदोष ( Sawan Som Pradosh Vrat 2022) कहलाएगा। जयपुर के श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, इस बार श्रावण में सोम प्रदोष का शुभ योग बहुत ही शुभ फल देने वाला रहेगा क्योंकि ये तिथि, वार और महीना तीनों ही शिवजी को अति प्रिय है। इस दिन की गई पूजा, व्रत और उपाय से साधक की हर इच्छा पूरी हो सकती है।
इस दिन रहेंगे और भी शुभ योग (Som Pradosh 2022 Durlabh Yog)
ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी के अनुसार, सावन मास में सोम प्रदोष का बनना एक दुर्लभ संयोग है। सालों में एक बार ऐसा संयोग बनता है। साथ ही 25 जुलाई को ये शुभ संयोग बन रहा है। साथ ही इस दिन शश, हंस और बुधादित्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में रहेंगे। इतने सारे शुभ योग एक साथ होने से इस तिथि का महत्व और भी बढ़ जाएगा साथ ही शिव पूजा करने से हर संकट दूर हो जाएगा।
इस विधि से करें पूजा (Som Pradosh Puja Vidhi 2022)
25 जुलाई को सोम प्रदोष के शुभ योग में सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद अपने पूजा घर को साफ करें और दीपक जलाएं। इसके बाद पूजा और व्रत का संकल्प लें। अब पूरे विधि अनुसार भगवान शिव की पूजा करें। दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से पंचामृत बनाएं और भोलेनाथ का अभिषेक करें। पूजा में भोलेनाथ को उनका प्रिय बेलपत्र, धतूरा, भांग, नैवेद्य आदि अर्पित करें। इस दिन शिव चालीसा का पाठ करें और अंत में कथा सुनने के बाद शिवजी की आरती करें। इस तरह सोम प्रदोष के शुभ योग में शिव की पूजा करने से साधक की हर टेंशन दूर हो सकती है और मनोकामना पूरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
शनि-सूर्य के आमने-सामने होने से बना अशुभ योग, देश-दुनिया में मचेगी उथल-पुथल, ये 3 उपाय बचा सकते हैं आपको
Kamika Ekadashi 2022: कामिका एकादशी व्रत से मिलते हैं शुभ फल, इस बार कब किया जाएगा? जानिए तारीख और महत्व
Palmistry: ये हैं हथेली की 3 सबसे खास रेखाएं, ये दो हिस्सों में बटी हो तो क्या होता है जानिए?
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।