Shradh Paksha: सपने में पितरों का दिखना होता है खास संकेत, जानिए ऐसे सपनों का अर्थ

Published : Sep 23, 2021, 01:20 PM IST
Shradh Paksha: सपने में पितरों का दिखना होता है खास संकेत, जानिए ऐसे सपनों का अर्थ

सार

इस बार 20 सितंबर से श्राद्ध पक्ष (Shradh Paksha 2021) की शुरुआत हो चुकी है और ये 6 अक्टूबर तक चलेगा। मान्यता है कि इस दौरान पितृ धरती पर अपने वंशजों से मिलने आते हैं और उनके द्वारा दिए गए तर्पण और श्राद्ध को भोजन और जल के रूप में ग्रहण करते हैं।

उज्जैन. हमारे पूर्वज शारीरिक रूप में आकर तो हमसे कुछ कह नहीं सकते। ऐसे में कई बार वे सपने में आकर अपने बच्चों को कुछ संकेत देते हैं। अगर आपको भी पितृ पक्ष के दौरान अपने पितर सपने में दिखाई दें, तो समझिए वो आपसे कुछ कहना चाहते हैं। आगे जानिए पितृ यदि सपने में आए तो उसका क्या फल मिलता है…

1.
यदि पूर्वज आपको सपने में कुछ मांगते हुए दिखते हैं, या उनके वस्त्र फटे हुए हैं या पैरों में जूते चप्पल नहीं हैं, तो आपको पितृ पक्ष (Shraddha Paksha 2021) वो उनकी मांगी हुई चीज को दान करना चाहिए। इससे पितर संतुष्ट होते हैं।
2. यदि पितर आपको श्राद्ध पक्ष में पेड़ पर बैठे और झाड़ के पास खड़े दिखें, या बहुत कमजोर नजर आएं तो इसका मतलब है कि वे किसी कष्ट में हैं। ऐसे में उनकी कष्ट मुक्ति के लिए जप, तप और ध्यान करना चाहिए।
3. यदि पूर्वज आपको घर के आसपास नजर आते हैं, तो इसका अर्थ है कि उनका अभी भी परिवार से मोह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में आपको पितृ पक्ष (Shraddha Paksha 2021) में रोजाना गाय को रोटी खिलानी चाहिए।
4. यदि सपने में पूर्वज काफी प्रसन्न नजर आएं या आपके सिर पर हाथ फेरते दिखें तो इसका मतलब है कि आपका श्राद्ध उन तक पहुंच चुका है और वे आपसे काफी प्रसन्न हैं। आपको आशीर्वाद देने के लिए पृथ्वी पर आए हैं।
5. यदि सपने में आपको पितृ नाराज होते या अत्यधिक गुस्से में नजर आएं तो समझ लें कि वे आपसे बेहद दुखी और गुस्से में हैं। पितृ दोष जिनकी कुंडली में होता है उनके सपने में यह होता है। यह शुभ नहीं होता है और आपको अपने पितरों को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए।
6. यदि सपने में आप अपने पूर्वजों को भटकता हुआ देख रहे या किसी विरानी में खोने का सपना देखें तो इसका मतलब है उन्हें मुक्ति की आस है और उनके लिए आपको विधिवत मुक्ति के लिए पूजा करानी चाहिए।

श्राद्ध पक्ष के बारे में ये भी पढ़ें 

Shradh Paksha: तर्पण करते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए, अंगूठे से ही क्यों देते हैं पितरों को जल?

Shradh Paksha: संतान न होने पर कौन कर सकता है श्राद्ध, अपने घर या तीर्थ पर ही क्यों करना चाहिए पिंडदान?

Shradh Paksha: चीन, जापान, जर्मनी आदि देशों में भी पितरों की याद में किए जाते हैं धार्मिक आयोजन

Shradh Paksha: श्राद्ध करने से पहले सभी के लिए जरूरी है ये 12 बातें जानना, नहीं तो नाराज हो सकते हैं पितृ

Shradh Paksha: किस तिथि और नक्षत्र में किए गए श्राद्ध का क्या फल मिलता है, बताया गया है महाभारत में

कुंडली में है पितृ दोष तो आपके लिए बहुत खास है श्राद्ध पक्ष, अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय

Shradh Paksha: मृत्यु तिथि याद न हो तो किस दिन करें पितरों का श्राद्ध? ये है सबसे आसान विधि

Shradh Paksha: श्राद्ध करते समय ध्यान रखें ये 10 बातें, प्रसन्न होंगे पितृ और घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Shradh Paksha: सबसे पहले किसने किया था श्राद्ध, इन 16 दिनों में कौन-से काम नहीं करना चाहिए?

Shradh Paksha: श्राद्ध पक्ष में तर्पण और पिंडदान करने से मिलती है पितृ ऋण से मुक्ति, जानिए महत्व

Shradh Paksha: 20 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रहेगा श्राद्ध पक्ष, 2 दिन पंचमी तिथि होने से 17 दिन का रहेगा

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?
Mangal Gochar 2025: मंगल बदलेगा राशि, 5 राशि वालों पर टूटेगी मुसीबत-हर काम में मिलेगी असफलता