इस बार 3 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं।
उज्जैन. राखी बांधकर बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, राखी बांधते समय अगर बहनें नीचे लिखा मंत्र बोलें तो इससे भाई पर कोई संकट नहीं आएगा और उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
मंत्र
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः
तेन त्वां प्रतिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल
अर्थ- जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी सूत्र मैं तुम्हें बांधती हूं, जो तुम्हारी रक्षा करेगा।
कैसे बांधे राखी?
- पहले अपने भाई को कुंकुम से तिलक लगाएं उसके ऊपर चावल लगाएं। चावल टूटे हुए न हों।
- इसके बाद अपने भाई के हाथों में नारियल दें और राखी बांधें।
- राखी बांधते समय ऊपर बताया गया मंत्र भी बोलें।
- इसके बाद अपने भाई को मिठाई खिलाएं और उनकी आरती उतारें।
- इस तरह रक्षाबंधन का पर्व मनाने से जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।