परिश्रमी, धैर्यवान और शांत स्वभाव के होते हैं वृष राशि के लोग, शुक्र है इस राशि का स्वामी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र की स्थिति के अनुसार ही हमारी नाम राशि मानी जाती है। सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग अक्षर बताए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 3:32 AM IST

उज्जैन. जिन लोगों को नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है, उनकी राशि वृषभ होती है। इस राशि का प्रतीक चिह्न बैल होता है। आज हम आपको वृषभ राशि के लोगों के स्वभाव से जुड़ी 15 खास बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

1. इस राशि का चिह्न बैल है। बैल स्वभाव से ही अधिक पारिश्रमी और बहुत अधिक धैर्यवान होता है, साधारणत: वह शांत रहता है, किन्तु क्रोध आने पर वह उग्र रूप धारण कर लेता है।
2. बैल के समान स्वभाव वृष राशि के लोगों में भी पाया जाता है। वृष राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है।
3. इसके अन्तर्गत कृत्तिका नक्षत्र के तीन चरण, रोहिणी के चारों चरण और मृगशिरा के प्रथम दो चरण आते हैं।
4. इनके जीवन में पिता-पुत्र का कलह रहता है, व्यक्ति का मन सरकारी कार्यों की ओर रहता है। सरकारी ठेकेदारी का कार्य करवाने की योग्यता रहती है।
5. पिता के पास जमीनी काम या जमीन के द्वारा जीविकोपार्जन का साधन होता है। व्यक्ति अधिकतर तामसी भोजन में अपनी रुचि दिखाता है।
6. गुरु का प्रभाव व्यक्ति में ज्ञान के प्रति अहम भाव को पैदा करने वाला होता है, वह जब भी कोई बात करता है तो स्वाभिमान की बात करता है।
7. सरकारी क्षेत्रों की शिक्षा और उनके काम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
8. किसी प्रकार से केतु का बल मिल जाता है तो लोगों सरकार का मुख्य सचेतक बनने की योग्यता रखता है। मंगल के प्रभाव से जातक के अंदर मानसिक गर्मी प्रदान करता है।
9. इस राशि का व्यक्ति कल-कारखानों, स्वास्थ्य कार्यों और जनता के झगड़े सुलझाने का कार्य कर सकता है। व्यक्ति की माता के जीवन में परेशानी ज्यादा होती है।
10. ये अधिक सौन्दर्य प्रेमी और कला प्रिय होते हैं। व्यक्ति कला के क्षेत्र में नाम करता है।
11. माता और पति का साथ या माता और पत्नी का साथ घरेलू वातावरण मे सामंजस्यता लाता है, व्यक्ति अपने जीवनसाथी के अधीन रहना पसंद करता है।
12. चन्द्र-बुध जातक को कन्या संतान अधिक देता है और माता के साथ वैचारिक मतभेद का वातावरण बनाता है।
13. आपके जीवन में व्यापारिक यात्राएं काफी होती हैं, अपने ही बनाए हुए उसूलों पर जीवन चलाता है।
14. हमेशा दिमाग में कोई योजना बनती रहती है। कई बार अपने किए गए षडयंत्रों में खुद ही फंस भी जाते हैं।
15. रोहिणी के चौथे चरण के मालिक चन्द्रमा हैं, जातक के अंदर हमेशा उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है, वह अपने ही मन का राजा होता है।

Latest Videos

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

मंगल की राशि है मेष, जानिए इस राशि के लोगों के नेचर से जुड़ी 15 खास बातें

बेहद सरल और भावुक होते हैं वे लोग जिनका नाम Z अक्षर से शुरू होता है

साफ दिल और सही राय देने वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम Y अक्षर से शुरू होता है

स्वभाव से थोड़े अड़ियल और जिद के पक्के होते हैं वे लोग, जिनका नाम V से शुरू होता है

बेहद जोशिले, होशियार और नेकदिल होते हैं वे लोग, जिनका नाम U अक्षर से शुरु होता है

हिम्मत वाले और हर चुनौती का सामना करने वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम T अक्षर से शुरू होता है

जन्मजात लीडर और विश्वास करने योग्य होते हैं वे लोग जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

सहिष्णु, बुद्धिमान और मानवतावादी होते हैं, वे लोग जिनका नाम R अक्षर से शुरू होता है, जानें इनकी खास बातें

किस्मत के धनी होते हैं वे लोग जिनका नाम अंग्रेजी के Q अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वे होते हैं परफेक्ट, नहीं बताते अपने दिल की बात

दिखने में स्मार्ट और शर्मिले होते हैं वे लोग, जिनका नाम O अक्षर से शुरू होता है

बेहद बिंदास और स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं वे लोग, जिनका नाम N अक्षर से शुरू होता है

अपने काम और परिवार वालों के प्रति लॉयल होते हैं वे लोग, जिनका नाम M से शुरू होता है

दार्शनिक सोच और धर्म-कर्म में विश्वास रखते हैं वे लोग, जिनका नाम L से शुरू होता है

जिनका नाम K अक्षर से शुरू होता है, वह किसी भी काम में आसानी से हार नहीं मानते, जानें इनकी खास बातें

चंचल स्वभाव और दिखने में आकर्षक होते हैं वे लोग जिनका नाम J अक्षर से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम I से शुरू होता है वे रखते हैं विज्ञान में रुचि, बने रहते हैं लोगों के आकर्षण का केंद्र

हंसमुख और मिलनसार होते हैं वे लोग, जिनका नाम H अक्षर से शुरू होता है

जानिए कैसा होता है उन लोगों का स्वभाव, जिनका नाम G अक्षर से होता है शुरू

जिन लोगों का नाम F से शुरू होता है, वो अपने जीवनसाथी से करते हैं बहुत प्यार, जानें इनकी खास बातें

D से जिन लोगों को नाम शुरू होता है वो होते हैं धुन के पक्के, नहीं करते कोई समझौता

जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |