जिस लड़की के तलवों में होते हैं ऐसे खास निशान, वो चमका सकती है पति की किस्मत

Published : Jun 03, 2020, 12:58 PM IST
जिस लड़की के तलवों में होते हैं ऐसे खास निशान, वो चमका सकती है पति की किस्मत

सार

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, कई मामलों में पति को पत्नी की किस्मत से धन लाभ और सुख मिलता है। समुद्र शास्त्र के अनुसार, हर स्त्री के पैर में कुछ खास निशान होते हैं, जो कई तरह के संकेत देते हैं।

उज्जैन. सामुद्रिक शास्त्र में बताया है कि अगर किसी स्त्री के पैरों के तलवों पर चक्र, ध्वज या स्वास्तिक का निशान होता है तो उससे विवाह करने वाले पुरुष को राज सुख प्राप्त होता है। आगे जानिए कुछ ऐसे ही शुभ चिह्नों के बारे में-

1. महिला के पैरों की एड़ी कोमल, गोल और आकर्षक हो तो उसके पति को हर तरह का सुख मिलता है।
2. चलते वक्त किसी स्त्री के पैर की छोटी उंगली और उसके पास वाली उंगली जमीन को टच करती हो तो उस स्त्री की किस्मत से पति को धन लाभ और प्रॉपर्टी मिलती है।
3. किसी महिला के पैर के तलवों पर कमल या छत्र का निशान है तो इसका मतलब उसके भाग्य से पति को राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
4. स्त्री के पैर की अनामिका (छोटी वाली उंगली के पास वाली उंगुली) की लंबाई, अंगूठे और उसके पास वाली उंगली से छोटी है तो इसका अर्थ है कि वह स्त्री पति की परेशानियां दूर कर सकती हैं।
5. अगर महिला के पैर की मध्यमा और अनामिका (छोटी उंगली के पास की दोनों उंगलियों) की लंबाई बराबर नहीं हो तो आर्थिक परेशानियां नहीं रहती।
6. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी महिला के पैर के तलवों के गद्देदार हिस्से पर कोई रेखा पैर की उंगलियों की ओर ऊपर जा रही होती है तो वह अपने पति के लिए काफी शुभ मानी जाती है।
 

PREV

Recommended Stories

Shani Meen Rashifal 2026: नहीं बच पाएंगे शनि के क्रोध से, कैसा कटेगा पूरा साल? जानें राशिफल से
Shani Kumbh Rashifal 2026: साढ़ेसाती का अंतिम चरण शुभ रहेगा या अशुभ? जानें शनि राशिफल से