बुधवार से हो रही है नए साल की शुरूआत, करें श्रीगणेश के ये 5 उपाय, पूरे साल घर में बनी रहेगी बरकत

Published : Jan 01, 2020, 09:24 AM IST
बुधवार से हो रही है नए साल की शुरूआत, करें श्रीगणेश के ये 5 उपाय, पूरे साल घर में बनी रहेगी बरकत

सार

इस बार नए साल 2020 की शुरूआत बुधवार से हो रही है। इसे भगवान श्रीगणेश का दिन माना जाता है। इसलिए बुधवार को श्रीगणेश की पूजा विशेष रूप से की जाती है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, साल के पहले दिन यानी बुधवार को भगवान श्रीगणेश को कुछ खास चीजें चढ़ाई जाएं तो पूरे साल घर में बरकत बनी रहेगी। जानिए कौन-सी हैं वो 5 चीजें-

मोदक
श्रीगणेश को मोदक विशेष प्रिय है। मोदक का भोग लगाने से श्रीगणेश प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

दूर्वा
जो भी भक्त भगवान श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करता है, उसकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

पान
मीठा पान भी (बिना तंबाकू का) श्रीगणेश की पूजा में चढ़ाया जाता है। इससे भी उनकी कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है।

हल्दी
साबूत हल्दी की गांठ भी श्रीगणेश को अर्पित करने का विधान है। इसे हरिद्रा भी कहते हैं। इस चढ़ाने से आने वाले संकट टल जाते हैं।

मोतीचूर के लड्डू
मोतीचूर यानी बूंदी के लड्डू का भोग यदि भगवान श्रीगणेश को लगाया जाए तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि व शांति बनी रहती है।

PREV

Recommended Stories

Weekly Horoscope December 2025: किस राशि के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? जानें वीकली राशिफल से
Aaj Ka Rashifal 14 December 2025: चंद्रमा करेगा तुला राशि में प्रवेश, किस राशि पर कैसा होगा असर?