शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल देता है हथेली पर बना तारे का चिह्न, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार वर्ग, तारा या नक्षत्र, त्रिभुज जैसे कई चिह्न हमारी हथेली में होते हैं जो व्यक्ति के भविष्य की सूचनाएं देते हैं। हथेली में मौजूद एक छोटे से छोटा चिह्न भी बड़ा महत्व रखता है।

उज्जैन. आज बात करते हैं हथेली में मौजूद तारा या नक्षत्र चिह्न की। यह हथेली में जिस पर्वत, रेखा और स्थान पर होता है उसके अनुसार व्यक्ति के जीवन में घटनाएं होती हैं। जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

1. तर्जनी अंगुली के नीचे गुरु पर्वत होता है। यदि गुरु पर्वत पर तारे का चिह्न हो तो व्यक्ति को सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है। वह समाज में सम्मान पाता है और उसके जीवन में कोई कमी नहीं रहती है।
2. मध्यमा अंगुली के तल में होता है शनि पर्वत। शनि पर्वत पर तारा चिह्न हो तो ऐसा व्यक्ति कम आयु में ही भाग्यवान बन जाता है। ऐसे व्यक्ति एक बार जिस लक्ष्य की ओर चल पड़ते हैं, उसे समय से पहले पा लेते हैं।
3. अनामिका अंगुली के नीचे स्थित सूर्य पर्वत पर बना तारा या नक्षत्र का चिह्न जीवन में अपार धन की सौगात लाता है। शारीरिक और मानसिक रूप से भी वह पूरी तरह स्वस्थ और सुखी रहता है।
4. कनिष्ठिका अंगुली के नीचे स्थित बुध पर्वत पर यदि तारा बना हो, तो ऐसा व्यक्ति सफल व्यापारी बनता है। ऐसे व्यक्ति सफल कवि और साहित्यकार भी बन सकते हैं।
5. अंगूठे के नीचे का भाग शुक्र पर्वत कहलाता है। शुक्र पर्वत पर तारे का चिह्न व्यक्ति को भोगी बनाता है। उसे अत्यंत सुंदर और स्वस्थ पत्नी मिलती है, इसके बाद भी उसके अनेक स्त्रियों के साथ संबंध रहते हैं।
6. यदि स्वास्थ्य रेखा पर तारे का चिह्न हो तो व्यक्ति का स्वास्थ्य हमेशा कमजोर बना रहता है। उसे जीवन भर कोई ना कोई बीमारी घेरे रहती है और उसकी मृत्यु भी अत्यंत दुखदायी परिस्थितियों में होती है।
7. आयु रेखा पर बना तारा चिह्न अत्यंत अशुभ होता है। ऐसे व्यक्ति की मृत्यु उसके यौवनकाल में ही हो सकती है।
8. यदि मंगल रेखा पर तारे का चिह्न हो तो वह व्यक्ति झगड़ालु प्रवृत्ति का होता है। उसकी हत्या होने का अंदेशा रहता है।
9. विवाह रेखा पर तारे का चिह्न हो तो ऐसे व्यक्ति का विवाह देर से और ढेर सारी बाधाओं के बाद ही हो पाता है। इसके बावजूद वह विवाह का सुख नहीं उठा पाता और उसका पूरा गृहस्थ जीवन दुखमय ही रहता है।
10. तर्जनी उंगली पर बना तारा का चिह्न हर प्रकार से शुभ माना गया है। यह जीवन में समस्त प्रकार की शुभता का संकेत देता है।

Latest Videos

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

हस्तरेखा: जानिए कब शुभ और कब अशुभ फल प्रदान करती है दोहरी भाग्य रेखा

हथेली में यहां होती है स्वास्थ्य रेखा, इससे जान सकते हैं आपको कौन-सी बीमारी हो सकती है

जिस व्यक्ति की हथेली में बनता है बुध योग, उसे हर बिजनेस में मिलती है सफलता

बहुत ही शुभ होता है हथेली में शंख का चिह्न, जानिए किस स्थान पर होने से क्या फल मिलता है

हस्तरेखा: लड़की की हथेली देखकर जान सकते हैं उसके होने वाले पति के बारे में ये खास बातें

हथेली में ये 3 रेखाएं मिलकर बनाती है ये खास निशान तो ऐसे व्यक्ति के पास धन की कमी नहीं होती

जिन लोगों की हथेली में होता है ये खास चिह्न वो होते हैं किस्मत वाले

हस्तरेखा: जिस व्यक्ति की हथेली में बनता है सरस्वती योग, उसे मिलती है प्रसिद्धि और सफलता

अशुभ होता है हथेली पर द्वीप का चिह्न, जानिए किस स्थान पर होने से क्या फल देता है

हस्तरेखा: जिन लोगों की हथेली में होती हैं ये खास रेखाएं, वो होते हैं धनवान

इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है गुरु पर्वत, इससे जान सकते हैं किस्मत से जुड़ी खास बातें

हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल

हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ

हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें

जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस