किसी भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव को जानने के लिए हस्तरेखा ज्योतिष सबसे अच्छी विद्याओं में से एक है।
उज्जैन. हस्तरेखा ज्योतिष में हथेली की रेखाओं के साथ ही हथेली और उंगलियों की बनावट के आधार पर स्वभाव और भविष्य से जुड़ी बातें बताई गई हैं। जानिए उंगलियों के आधार पर हम कौन-कौन सी बातें समझ सकते हैं...
1. अगर किसी व्यक्ति की सबसे छोटी उंगली और अनामिका (रिंग फिंगर) उंगली के बीच में अधिक गैप हो तो बुढ़ापे में पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
2. अगर मध्यमा और अनामिका उंगली के बीच ज्यादा गैप हो तो युवा अवस्था में पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
3. जिन लोगों की मध्यमा और तर्जनी (इंडेस्क फिंगर) के बीच सामान्य से अधिक गैप हो तो बचपन में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
4. जिन लोगों की हथेलियों में उंगलियों के बीच ज्यादा गैप न हो तो ये शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे में व्यक्ति सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।
5. अगर उंगलियों के सभी पर्व यानी भाग लंबे हों तो व्यक्ति धनवान होता है।
6. अगर मध्यमा उंगली (मिडिल फिंगर) के तीसरे भाग के पास ही अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर आकर मिल गई हो तो व्यक्ति कलाकार और बुद्धिमान होता है।
7. यदि अनामिका उंगली सीधी और लंबी है तो समझ लें कि व्यक्ति धन कमाने के मामले में काफी भाग्यशाली होता है।