Weekly Horoscope साप्ताहिक राशिफल 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2021: कैसे बीतेंगे आपके ये 7 दिन, पढ़ें संपूर्ण राशिफल

नवंबर के अंतिम 2 दिन और दिसंबर का पहला सप्ताह (29 नवंबर से 5 दिसंबर) में कई प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे। इस सप्ताह में उत्पन्ना एकादशी और अगहन मास की अमावस्या तिथि आएगी। ज्योतिषीय नजरिए से देखें तो इस सप्ताह चंद्रमा कन्या से लेकर धनु राशि तक का चक्र पूरा करेगा।

उज्जैन. 29 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच उत्पन्ना एकादशी और अगहन मास की अमावस्या तिथि आएगी। ज्योतिषीय नजरिए से देखें तो इस सप्ताह चंद्रमा कन्या से लेकर धनु राशि तक का चक्र पूरा करेगा। सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करेगा। मंगल का राशि परिवर्तन होगा। ग्रहों की स्थिति के कारण और भी कई शुभ-अशुभ योग इस सप्ताह में बनेंगे। इनका असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। आगे जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…

मेष राशिफल (Aries Weekly Horoscope)
धन के लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी योजना में धन को लेकर किसी तरह का जोखिम उठाने से बचें। थोक व्यापारियों के मुकाबले छोटे कारोबारियों का समय ठीक है। प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। जरूरत से ज्यादा लव पार्टनर की जिंदगी में दखल देने से बचें, अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। खान-पान का ध्यान रखें।

Latest Videos

वृषभ राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)
प्रेम संबंधों में चली आ रही परेशानियां कम होंगी और आपसी विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचेंगे तो दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। इस दौरान आप सामाजिक गतिविधियों में आप पहले से ज्यादा सक्रिय रहेंगे। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। महिलाओं का अधिक समय धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में सहभागिता करते बीतेगा।

मिथुन राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)
इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत को लेकर अधिक सावधान रहने की जरूरत बनी रहेगी। साथ ही साथ वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ आउटिंग पर जाने का मौका मिलेगा। कार्य-व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी।

कर्क राशिफल (Cancer Weekly horoscope)
सेहत को लेकर सावधान रहें और खान-पान का विशेष ख्याल रखें क्योंकि मौसमी बीमारी अथवा पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। विशेष रूप से किसी कांट्रैक्ट पर साइन करने से पहले उसे अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें। इस सप्ताह आपको कार्यों में सफलता पाने के लिए कुछ अतिरिक्त मेहनत और प्रयास करने पड़ेंगे। समय पर इष्ट मित्रों का सहयोग नहीं मिलने से मन थोड़ा खिन्न रह रहेगा।

सिंह राशिफल (Leo Weekly Horoscope)
किसी महिला मित्र की मदद से लव पार्टनर के साथ उपजी गलतफहमियां दूर होगी। प्रेम संबंधों में आपसी विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्य-व्यवसाय में उन्नति होगी। सेहत की दृष्टि से भी यह सप्ताह सामान्य साबित होने वाला है।

कन्या राशिफल (Virgo Weekly horoscope)
कारोबार में फंसे पैसे को निकालने को लेकर प्रयास कुछ हद तक सफल होंगे। प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं, अन्यथा बदनामी के शिकार हो सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकन मन थोड़ा चिंतित रहेगा। आप कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे। ऐसे में किसी वरिष्ठ की मदद लें और संभव हो तो बड़े फैसले को आगे के लिए टाल दें। दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचें।

तुला राशिफल (Libra Weekly Horoscope)
यदि किसी भूमि या भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो खूब सावधानी से इस दिशा में कोई कदम उठाएं। कोई भी बड़ी डील करने से पहले किसी वरिष्ठ या शुभचिंतक की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आय के नए स्रोत बनेंगे। इस दौरान व्यवसाय में अपेक्षा के अनुसार लाभ की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Weekly Horoscope)
भूमि-भवन संबंधी मामलों का निबटारा कोर्ट-कचहरी के बाहर निबटाकर लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। किसी इष्ट मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से कार्य-व्यवसाय के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करने के अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा संभव है। कुछ नए लोगों से संबंध जोड़ने से आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

धनु राशिफल (Sagittarius Weekly Horoscope)
कारोबार से जुड़ी लंबी या छोटी दूरी की यात्रा सफल एवं लाभदायक साबित होगी। सत्ता पक्ष की मदद से लंबे समय से अटका कोई बड़ा काम बन जाने पर राहत की सांस लेंगे। सेहत को लेकर बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर से उभर सकती है। प्रेम संबंधों में ईमानदार रहें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें अन्यथा बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं।

मकर राशिफल (Capricorn Weekly Horoscope)
सेहत को लेकर बेहद सावधान रहें। मौसमी बीमारियों के साथ अस्थि संबंधी रोग एक बार फिर से उभर सकते हैं। प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियों को सावधानी के साथ सुलझाएं अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी के लिए समय निकालें और उसकी भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई नया विवाद सामने आ सकता है।

कुंभ राशिफल (Aquarius Weekly Horoscope)
यदि आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना न भूलें। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। हालांकि भावनाओं में बहकर कोई भी ऐसा कदम उठाने से बचें, जिससे बने-बनाए संबंध टूटने की कगार पर आ जाएं। कामकाज की व्यस्तता के बीच जीवनसाथी के लिए समय निकालें और उसकी भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।

मीन राशिफल (Pisces Weekly Horoscope)
सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह के अंत तक परिवार के साथ किसी रमणीय स्थल पर घूमने का प्लान बन सकता है। आय के नये स्रोत बनेंगे। पारिवारिक मसलों को सुलझाने में किसी वरिष्ठ की सलाह कारगर साबित होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'