क्या होता है जब किसी पर पड़ती है शनि की टेढ़ी नजर? ये हैं कुछ खास संकेत

Published : Jun 14, 2020, 10:32 AM IST
क्या होता है जब किसी पर पड़ती है शनि की टेढ़ी नजर? ये हैं कुछ खास संकेत

सार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस पर भी शनिदेव की टेढ़ी नजर पड़ती है, उस व्यक्ति के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। उसके साथ कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती है जिससे उसे आर्थिक हानि या मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जानिए क्या होता है जब किसी पर पड़ती है शनि की टेढ़ी नजर…

1. जब शनि की टेढ़ी नजर किसी पर पड़ती है तो उसे पैरों से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है या दुर्घटना हो सकती है।
2. कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो आपसे आपकी क्षमता से अधिक काम करवाता है और आपको उस काम का श्रेय भी नहीं मिलता।
3. शनि के अशुभ होने पर लगातार पैसों का नुकसान होता रहता है।
4. आपके घर के पालतू काले जानवर (जैसे- काला कुत्ता या भैंस) की मृत्यु हो सकती है।
5. बनते काम बिगड़ सकते हैं। बहुत मेहनत करने के बाद भी उसका थोड़ा ही फल मिलता है।
6. कोई झूठा आरोप लग सकता है, कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
7. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
8. कोई महंगी चीज खो सकती है या चोरी हो सकती है।
 

PREV

Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।

Recommended Stories

12 जनवरी का राशिफल, शुक्र के राशि बदलने से 4 राशियों की चमकेगी किस्मत
Weekly Tarot Horoscope: इस सप्ताह 5 राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज