Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया, इस तिथि को क्यों मानते हैं इतना शुभ? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

उज्जैन. हिंदू धर्म में कुछ खास तिथियों को बहुत ही शुभ माना जाता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि भी इनमें से एक है। इसे अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) कहते हैं। अक्षय का अर्थ है जिसका क्षय यानी नाश न हो। इस बार ये तिथि 3 मई, मंगलवार को है।

उज्जैन. अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। ये तिथि साल में आने वाले 4 अबूझ मुहूर्तों में से एक है  (अक्षय तृतीया के अलावा देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी व भड़ली नवमी को भी अबूझ मुहूर्त माना जाता है)। इस दिन बिना मुहूर्त के भी कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इसे खरीदी का महामुहूर्त भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन खरीदी गई चीज लंबे समय तक उपयोग भी आती है। आज हम आपको अक्षय तृतीया से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
 

अक्षय तृतीया क्यों क्यों हैं इतना विशेष?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर किया गया दान अक्षय होता है यानी इससे मिलने वाले पुण्य फल में कभी कमी नहीं होती। इस तिथि पर मंत्र जाप, ज्योतिष उपाय आदि का भी संपूर्ण फल मिलता है। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा और उनसे संबंधित उपाय भी विशेष रूप से किए जाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Latest Videos

इसी दिन हुआ था भगवान परशुराम का जन्म
धर्म ग्रंथों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर ही 8 चिरंजीवियों में एक भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। मान्यता है कि भगवान परशुराम आज भी जीवित हैं और किसी गुप्त स्थान पर तपस्या कर रहे हैं। इसके साथ ही भगवान विष्णु के नर-नरायण और हयग्रीव अवतार की जन्म तिथि भी इसे ही माना जाता है। एक मान्यता ये भी है कि इसी तिथि से त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी। 

इसी दिन शुरू हुआ था महाभारत का लेखन
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि से महर्षि वेदव्यास और भगवान श्रीगणेश ने महाभारत का लेखन शुरू किया था। महर्षि वेद व्यास ने बोलना शुरू किया और श्रीगणेश महाभारत का लेखन करते रहें। महाभारत को हिंदू धर्म में पांचवें वेद की संज्ञा दी गई है। अक्षय तृतीया पर गीता के अठाहरवें अध्याय का पाठ करने का विशेष महत्व है।

ये भी पढ़ें-


Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार ये आसान उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल

Surya grahan April 2022: कहीं आपकी राशि में तो नहीं होने वाला साल का पहला सूर्यग्रहण? हो जाएं सावधान

23 मई तक मीन राशि में साथ रहेंगे शुक्र और गुरु, इन 3 राशि वालों को चमक सकती है किस्मत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave