
तिरुवनन्तपुरम. केरल विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केरल में बदलाव का समय आ गया है। ई श्रीधरन जैसे वरिष्ठ ब्यूरोक्रेटस भी भाजपा में इसलिए होते हैं क्योंकि LDF और UDF अब केरल का भला नहीं कर सकते है। रोड शो के दौरान Asianetnews ने अमित शाह के साथ Exclusive बातचीत की।
सवाल - केरल के चुनाव में सबरीमाला का मुद्दा कैसे प्रभावित करेगा?
जवाब- प्रभावित करेगा। जिस तरह से कम्युनिस्ट पार्टी ने सबरीमाला के श्रद्धालुओं पर अत्याचार किए हैं। मैं मानता हूं ये बहुत बड़ा चुनावी मुद्दा है।
सवाल - केरल में सोने की तस्करी की जांच का मामला चुनाव को कितना प्रभावित करेगा?
जवाब- मुझे एक बात बताइए। भारत में स्कैम होगा तो ईडी इसकी जांच नहीं करेगा तो क्या यूएन की एजेंसी जांच करेगी। भारत में अगर स्कैम होता है तो भारत की एजेंसियां ही जांच करेंगी।
सवाल - कहा जा रहा है कि राजनीति के दवाब में एजेंसी जांच कर रही है?
जवाब- केरल के मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए। उनके प्रिंसिपल सेकेट्ररी इसमें शामिल थे या नहीं। अगर थे तो उनको सवाल पूछने का अधिकार नहीं है। केरल की जनता को जवाब देना चाहिए कि ऐसा प्रिंसिपल सेक्रेटरी क्यों बैठाया जो तस्करी में शामिल हो।
सवाल - केरल में भाजपा के जीतने की कितनी उम्मीद है?
जवाब- बहुत अच्छी उम्मीद है। LDF और UDF के भ्रष्टाचार से केरल की जनता परेशान है। नया विकल्प खोज रही है। मुझे लगता है कि भाजपा में केरल की जनता को नया विकल्प दिख रहा है।
सवाल - सर्वे में कहा जा रहा है कि केरल में LDF की सरकार फिर से आ रही है?
जवाब- यह मीडिया का वर्जन है। पब्लिक का नहीं।
सवाल - केरल के चुनाव में भाजपा कितनी सीटों से जीत रही है?
जवाब- मैं नंबर देना नहीं चाहूंगा। लेकिन बहुत अच्छी उम्मीद है।
केरल : एक चरण में मतदान
अभी यहां पर सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) की सरकार है। पिनराई विजयन यहां के सीएम हैं। केरल के भौगोलिक स्थिति की बात करें तो पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक हैं। यहां हिन्दुओं तथा मुसलमानों के अलावा ईसाई भी बड़ी संख्या में रहते हैं।
केरल में कितने विधानसभा और लोकसभा सीटें हैं?
केरल में 14 जिले हैं। यहां का सबसे बड़ा शहर केरल की राजनाधी तिरुवनन्तपुरम है। केरल में 140 विधानसभा और 20 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं।
यह आंकड़े केरल विधानसभा चुनाव 2016 के हैं
केरल में विधानसभा चुनाव 2016 का रिजल्ट
केरल विधानसभा चुनाव 2016 में एलडीएफ को 91 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं। यहां बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए।
अमित शाह का वीडियो इंटरव्यू...
"
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.