
चेन्नई, तमिलनाडु. पांच राज्यों-केरल, असम, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में होने जा रहे विधानसभा चुनाव ने मानों सारे देश को राजनीति के रंग में रंग दिया है। सभी प्रमुख दलों ने चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए पूरी ताकत झोंक दी है। तमिलनाडु में 2011 से डीएमके सत्ता से बाहर है। दुबारा सरकार बनाने डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वे बुधवार को जनसंपर्क करने निकले। बता दें कि यहां एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।
जानें यह भी
तमिलनाडु में एआईएडीएमके की सरकार है। उसे बाहर कराने डीएमके ने कांग्रेस, वाम दलों, वीसीके तथा अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है। डीएमके ने विधानसभा की कुल 234 सीटों में से उनके लिए 61 सीटें छोड़ी हैं। डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 6-6 सीटें, भारतीय संघ मुस्लिम लीग तीन और एमएमके 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बार डीएमके प्रमुख स्टालिन कोलाथुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
आगे देखें चुनाव का बाकी हाल
Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami campaigns for AIADMK candidate and state minister MR Vijayabhaskar in Karur. pic.twitter.com/04xE61kOQF
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.