New Year 2023: नए साल की पार्टी पर फैमिली संग खेलें ये 5 मजेदार गेम्स,सेलिब्रेशन का रंग होगा दोगुना

New Year Eve 2023: न्यू ईयर पर अगर आप खुद के घर पर या फिर दोस्तों के यहां पार्टी का प्लान बना रहे हैं तो सेलिब्रेशन का रंग पूरा करने के लिए गेम खेल सकते हैं। हम यहां पर आपके लिए 5 मजेदार फैमिली गेम्स आइडियाज लेकर आए हैं। 
 

लाइफस्टाइल डेस्क. पुराने साल को हम अलविदा कहने वाले हैं और नए साल (New year 2023) के स्वागत में हम जश्न में डूबने वाले हैं। फैमिली या फ्रेंड के साथ न्यू ईयर ईव को कुछ गेम्स के जरिए शानदार बना सकते हैं। बड़े से लेकर बुजुर्ग तक इस गेम्स में हिस्सा ले सकते हैं। पूरा परिवार जब एक साथ मिलकर गेम्स को खेलेगा तो नए साल की शुरुआत बेहतरीन होगी। तो आइए बताते हैं वो पांच गेम्स जो फैमिली , दोस्तों के साथ बॉन्डिंग को और भी मजबूत करेगा।

ब्‍लाइंड हिट गेम

Latest Videos

एक प्लास्टिक के बैग में तोहफे और चॉकलेट भर दें। फिर इसे पंखे या दरवाजे पर रस्सी से टांग दें। फिर एक-एक करके सबकों इसपर डंडे से हिट करने को कहें। शर्त ये होगी कि जो भी थैले को हिट करने जाएगा उसकी आंखें पट्टी से बंधी होंगी। बिना देखें बैग को हिट करना है। जो भी पहले प्रयास में डंडे से बैग को हिट कर देगा वो विनर होगा।

सच और झूठ गेम

पार्टी में मौजूद सभी लोग एक सर्कल बनाकर बैठ जाए। फिर हर इंसान को तीन बातें अपने बारे में बतानी होगी। जिसमें से दो सच और एक झूठ होगी। बगल में बैठे इंसान को गेस करना होगा कि वो कौन सी दो बातें सच बोल रहा है और कौन सी झूठ। ये काफी मजेदार गेम है।

गार्गल गेम

ये गेम तो वाकई काफी मजेदार है। इसमें एक-एक करके पार्टी में शामिल लोगों को मुंह में पानी भरना है और उसी अवस्था में कोई गाना गाना होता है। दूसरे सदस्य उसे पहचानने की कोशिश करेंगे।

रिजॉलूशन गेम

इस गेम के लिए पार्टी में मौजूद हर सदस्य एक कागज पर अपने तीन रिजॉलूशन को लिखेगा। इसके बाद एक बाउल में सभी चिट को डाल दें। फिर सभी सदस्य एक-एक करके पेपर को निकालेंगे। फिर वो गेस करेंगे कि ये किसका रिजॉलूशन हो सकता है। जो सही गेस करेगा वो विनर होगा।

म्‍यूजिकल चेयर

इस गेम से तो सभी लोग भलीभांती परिचित होंगे। बच्चों के इस गेम में बड़े भी भागीदार कर सकते हैं। यकीन मानिए आपको अपना बचपन याद आ जाएगा।

और पढ़ें:

हर New Year के वो 5 सबसे बड़े प्रॉमिस जो करते सभी हैं लेकिन पूरा कोई नहीं करता

NEW YEAR 2023 के पार्टी में पहनना चाहती हैं छोटी ड्रेस, तो सर्दी से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun