हर रोज 500 से कम रुपए खर्च कर 3 साल में कपल ने नाप दी 'दुनिया', जानें कैसे पूरी की जर्नी

हर दिन 500 से भी कम रुपए में अलग-अलग मुल्क घूमने की आप सोच सकते हैं। नहीं ना..हम टूर पर तब तक नहीं निकलते हैं जब तक कि हमारा जेब पैसों से ना भरा हो। लेकिन कुछ लोगों को घूमने का इतना शौक होता है कि वो चंद रुपए में भी दुनिया की सैर कर आते हैं। जैसा कि इस कपल ने किया।

लाइफस्टाइल डेस्क. 27 साल की एरिका फाम (Erica Pham) जो पेशे से आर्टिस्ट हैं 3 साल में 16 देश घूमी और वो भी बहुत ही कम पैसे में। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे सबकुछ छोड़कर दुनिया के सफर पर निकलने का फैसला किया और वो भी प्रति दिन £5( 469 रुपए) के करीब खर्च करके। एरिक यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद  नेल सैलून में काम शुरू कर दी थी। लेकिन जॉब के दौरान उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनके जीवन का अंत हो गया। इसके बाद उन्होंने दुनिया घूमने का फैसला किया।

3 साल 16 देश की यात्रा

Latest Videos

एरिक अपने अपने ब्वॉयफ्रेंड टेरी को इसके बारे में बताया। जिसके बाद उसने भी जॉब छोड़ दी और बिना किसी योजना और बिना टिकट बुक किए सफर पर निकल गए। यूरोप, इंडिया समेत उन्होंने कई देशों की यात्रा की। तीन साल में उन्होंने 16 देशों के बारे में जाना-समझा। द सन से बात करते हुए एरिका ने बताया कि कैसे वह कम से कम खर्च करके अपनी यात्रा को सफल बनाई। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान वो सस्ते स्थान खोजते थे। इसमें एयरबीएनबी (Airbnb ) मदद करती थी। बता दें कि एयरबीएनबी अमेरिका की एक कंपनी है जो ठहरने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रोवाइड करता है।होमस्टे , कुछ दिन के लिए किराए के घर के बारे में बताती है।

होटल में ठहरने की बजाय होमस्टे करते थे

यात्रा के दौरान हम होटल में नहीं ठहरते थे। बल्कि गांव में जाकर लोगों के घरों में रहते थे।उनके साथ भोजन करते थे। हम छात्रावास में रूकर उनके लिए काम करते थे और बदले में हमें 3 पाउंड मिलते थे। शुरु में कपल अपनी कार से ट्रैवल की। लेकिन एथेंस में ले जाने के बाद वो खराब हो गई। जिसके बाद वो कार का सफर छोड़कर आगे निकले। 

फ्री में इन चीजों को देखते थे

बस, ट्रेन की यात्रा करते हुए वो अलग-अलग देश घूमें। एरिका ने बताया कि यदि आप किसी शहर में जाते हैं तो वहां के म्यूजियम और गैलरी को देखने का मौका फ्री में मिल जाता है। यदि आप बिना किसी खर्च के एक बाइक किराए पर ले  सकते हैं तो एक दिन में पूरे शहर को घूम सकते हैं। लेकिन यह निर्भर करता है कि आप क्या तलाशना चाहते हैं। अगर आप कुछ खास की तलाश में होते है तो उसके लिए पैसे देने पड़ सकते हैं।

खुद भी खाना रास्ते में बनाते थे

लेकिन अगर आप केवल वहां की संस्कृति को देखना चाहते हैं, लोग क्या पसंद करते हैं। उनकी कला कैसी है तो यह आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। एरिका और टेरी को अपनी यात्रा पर विचार करने वाले मुख्य कारकों में से एक सस्ते में खाना था , जिसका मतलब था कि रेस्तरां में बहुत कम भोजन। वो अलग-अलग सुपरमार्केट में जाकर सस्ता खाद्य पदार्थ खरीदते थे। उसे कभी-कभी वो खुद ही बना कर खाते थे। उन्होंने बताया कि उनके कार के पीछे एक छोटा सा कुकर था जिसका इस्तेमाल वो खाना बनाने में करते थे।

पेटिंग में यात्रा को जीती हैं एरिक

यूरोप घूमने के बाद कपल कोविड महामारी के दौरान यूके लौटने से पहले भारत औ ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा किया। पूरे अनुभव का एरिका पर गहरा प्रभाव पड़ा, जिसने कला और विशेष रूप से पेंटिंग के लिए एक जुनून की खोज की। वो मैनचेस्टर में अपना पेटिंग स्टूडियो चलाती हैं। 

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान स्केचिंग की शुरुआत की थी। यूके आने के बाद तो यह मेरा काम बन गया। अपनी पेंटिंग के जरिए मैं फिर से उन जगहों पर कल्पना में जाती हूं उसे जीती हूं। उन्होंने बताया कि वो अब जब भी छुट्टी प्लान करती हैं तो उसका बजट बहुत ही कम होता है।

और पढ़ें:

10 में से 7 हार्ट अटैक को रोका जा सकता है, अगर लेते हैं अच्छी नींद, स्टडी में खुलासा

दूल्हे ने दिखाई अकड़ तो दूल्हन होने लगी 'रफूचक्कर', Video देख लोग बोले- बन्नो के स्वैग

ब्रेकअप हुआ है जीवन खत्म नहीं, इन 5 तरीकों से इस दर्द से निकल सकते हैं बाहर

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन