हफ्ते में एक दिन दही लगाने के जब जानेंगे 4 फायदे, तो खुद को नहीं कर पाएंगे कंट्रोल

दही सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है। लेकिन इसके साथ ही वो बालों पर भी गजब का कमाल दिखाता है। सर्दी के मौसम में लोग दही से दूर भागते हैं। लेकिन अगर इससे मिलने वाले फायदे को जानेंगे तो हफ्ते में एक बार दही का इस्तेमाल बालों पर जरूर करेंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क. दही को सुपर फूड (super food) की कैटेगरी में रखा गया है। इसमें लैक्टोज, आयरन, विटामिन, प्रोटीन,कैल्शियम, और फास्फोरस पाया जाता है। ये सारी चीजें हेल्दी शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं। इतना ही नहीं ये बेजान बालों में जान डाल देती है। विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होने की वजहसे दही बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है। सर्दी के मौसम में लोग इसे लगाने से बचते हैं। लेकिन अगर इसके फायदे जान लेंगे तो हफ्ते में एक बार जरूर इसका इस्तेमाल करेंगे। तो आइए जानते हैं दही कैसे बालों पर करता है काम।

1. डैंड्रफ में कारगर 

Latest Videos

सर्दी के मौसम में डैंड्रफ की समस्या आम बात है। कई बार इसकी वजह से शर्मिंदगी का भी शिकार होना पड़ता है।अगल आप अपने स्कैल्प पर दही लगाते हैं तो यह डैंड्रफ को हमेशा के लिए गायब कर देता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और साइट्रिक एसिड स्कैल्प की सफाई करते हैं। ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। इसलिए दही को बालों जरूर लगाएं। सर्दी के मौसम में पूरे बालों में लगाने की बजाय दो चम्मच दही लें और स्कैल्प में उससे मसाज करें। ठंड भी नहीं लगेगी और बाल खूबसूरत बन जाएंगे।

2. ड्राई हेयर में भर देती है जान

सर्दी के मौसम में बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। दही से इसका इलाज संभव है। यह एक प्राकृतिक कंडीशनर , मॉइस्चराइजर का काम करती है। दही बालों को मुलायम बनाने का काम करती है। बाल चमकीले होते हैं।

3.झड़ते बालों का इलाज है दही

दही में मौजूद बायोटिन , जिंक के साथ मिलकर बालों को जड़ से मजबूत करने का काम करती है। जिसकी वजह से  बाल कम झड़ते हैं। इसलिए हफ्ते में एक बार दही को जरूर बालों में लगाना चाहिए। आप इसमें शहद और एलोवेरा भी मिला सकते हैं।

4.स्कैल्प इंफेक्शन से बचाता है

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को साफ करता है। जिसकी वजह से स्कैल्प इंफेक्शन नहीं होता है। ये  मृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट  करने में मददगार है। जिसकी वजह से बाल मजबूत और इंफेक्शन फ्री रहते हैं।

ऐसे लगाए बालों में दही

-दही को आप चाहे तो बिना कुछ मिलाए भी लगा सकते हैं। लेकिन ज्यादा फायदे के लिए लोग इसमें शहद, एलोवेरा डालकर लगाते हैं। कुछ लोग अंडा और दही मिलाकर लगाना पसंद करते हैं। इससे बालों को डबल फायदा मिलता है।

और पढ़ें:

MAKAR SANKRANTI: मकर संक्रांति पर बनाएं तिल की टेस्टी खिचड़ी, सर्दी में रहेंगे हॉट, नोट करें रेसिपी

कानपुर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 56 की मौत, सर्दियों में दिल के दौरे का खतरा ज्यादा, ऐसे रखें ख्याल

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market