बदसूरत कह के लोग उड़ाते थे मजाक, 18 साल की लड़की ने कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन कर दिया करारा जवाब

लड़के बदसूरत कहकर मजाक उड़ाते थे... कोई डेट पर जाना नहीं चाहता था लेकिन लड़की ने कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन करके सबको हैरान कर दिया। उसने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि वो वहीं लड़की है।

लाइफस्टाइल डेस्क. जब वह छोटी थी तब लड़के उसके प्रपोजल को बेरहमी से खारिज कर देते थे। उसे स्कूल में लड़के बदसूरत कहते थे। कोई उसके साथ वक्त गुजराना पसंद नहीं करता था। लेकिन लड़की ने हार नहीं मानी और आज वो इस कदर खूबसूरत हो गई है कि लोग उसे डेट पर ले जाने के लिए बेचैन रहते हैं। बेला नाम की लड़की ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को बताने के लिए टिकटॉक का सहारा लिया। वीडियो देखकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Latest Videos

टीएनज में लड़के उड़ाते थे मजाक

टिक टॉक पर बेला के 60,000 फॉलोअर्स हैं। वो अक्सर अपने शानदार लुक्स और स्टाइल के जरिए अपने फॉलोअर्स को प्रभावित करती हैं। लेकिन बेला पहले ऐसी नहीं थीं। सुनहरे बालों वाली बेला टीएनज में साधारण  दिखती। उन्होंने अपनी पहले की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो मोटे चश्मे में दिख रही हैं। उन्होंने काले रंग की लेगिंग और प्रिटेंड शर्ट पहन रखा है। वो मुस्कुरा रही हैं और उनकी गोद में पिज्जा का प्लेट रखा हुआ है। 

बेला ने खुद पर की मेहनत

तब की बेला को देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि ये अभी की बेला है। बेला बायोसेक्सुल हैं और उन्होंने खुद को बदल दिया। ब्लैक ब्रा के ऊपर उन्होंने ब्लैक जैकेट पहना है और वो बेहद ही सेक्सी लुक में दिखाई दे रही हैं। परफेक्ट फिगर को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने खुद पर काफी मेहनत की है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’ अगर तुम मुझे अभी प्यार नहीं कर सकते, तो बाद में मुझसे प्यार मत करों, जब मेरा बाद बहुत महान हो जाए।उसने कैमरे के सामने पोज़ देते हुए 'पेपर लविंग' गाने के लिए लिप सिंक किया।

लोग देखकर रह गए दंग, बोले-ये कैसे हो सकता है

बेला का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग दंग रह गए। एक यूजर ने लिखा,’जिसने आपको रिजेक्ट किया वो उसका नुकसान है।’ एक ने पूछा, क्या आप दोनों वाकई सेम हैं। वहीं, एक ने लिखा,’तुम पहले भी सुंदर थी और अब भी। वहीं, एक ने लिखा,’यह वहीं कैसे हो सकती है।’

और पढ़ें:

पत्नी पहुंच गई थाने और लगाई गुहार, पति करता है बार-बार अननैचुरल सेक्स और...

सावधान! अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड पहुंचा रहा है मौत के करीब, नए रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना