प्री-क्रिसमस बर्फबारी का मजा लेने के लिए रेड बिकिनी में निकली एडल्ट स्टार,एक्टिविटी देख लोगों का घूम गया दिमाग

दुनिया भर में क्रिसमस (Christmas 2022) का सेलिब्रेशन अभी से शुरू हो गया है। क्रिसमस ट्री को डेकोरेट कर लिया गया है। लाइटिंग से घरों की चमक बढ़ गई है। यूके में तो बर्फबारी ने क्रिसमस को एक अलग ही रंग दे दिया है। इस बीच ओनलीफैंस स्टार एले ब्रुक ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. क्रिसमस (Christmas 2022) आने में अभी कुछ दिन और हैं, लेकिन इसका खुमार अभी से सब पर छा गया है। खासकर ब्रिटेन में। यहां के लोग पूरी तरह से इस फेस्टिवल के रंग में रंग चुके हैं। बर्फबारी ने इसका मजा और दोगुना कर दिया है। इस बीच ओनलीफैंस स्टार एले ब्रुक (OnlyFans star Elle Brooke ) ने बर्फबारी का मजा लेते हुए कुछ ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जो देखते ही देखते वायरल हो गई है। 

रातोंरात विंटर वंडरलैंड बना ब्रिटेन

Latest Videos

एडल्ट स्टार ने प्री क्रिसमस बर्फबारी के उत्साह को सोशल मीडिया पर साझा किया। 11 दिसंबर को ब्रिटेन में बर्फबारी हुई जो की इस वक्त रेयर है। ऐसा बहुत ही कम होता है। बर्फबारी ने ब्रिटेन को रातोंरात विंटर वंडरलैंड में बदल दिया। हर चीज बर्फ की सफेद चादर से लिपटी थी। एले प्री स्नोफॉल का मजा लेने के लिए घर से बाहर निकली। खून को जमा देने वाली सर्दी में वो कुछ ऐसा पहनकर निकली थी जिसे देकर लोगों का सिर चकरा रहा था।

बिकिनी में बर्फबारी के मजे लेने निकली एडल्ट स्टार

इतनी ठंड में जहां ज्यादातर लोग कोट, टोपी और दस्ताने पहनकर घर से निकल रहे थे। वहीं एडल्ट स्टार बिकिनी में घर से बाहर निकली। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए तस्वीरों को देखकर समझ सकते हैं वो क्या पहनकर बर्फबारी का आनंद अपने कुत्ते के साथ ले रही थीं। लंबे ब्लैक बूट,क्रिसमस टोपी के अलावा उन्होंने रेड कलर का ट्रांसपेरेंट बिकिनी पहन रखा था। चार तस्वीरें पोस्ट करते हुए, उन्होंने फोटो रील को क्लासिक विंटरटाइम गैग "वी अबाउट टू मेक येलो स्नो" के साथ कैप्शन दिया।

लोग तस्वीरें देखकर दिल को थामने के लिए हैं मजबूर

इनकी तस्वीरों को देखकर यूजर हैरान हैं। करीब 150 से ज्यादा लोगों ने उन्हें गॉर्जियस, स्टनिंग और जुनूनी का खिताब दिया। वहीं, कई लोगों ने फायर और हार्ट का इमोजी शेयर किया। एले का इंस्टाग्राम पर 519K फॉलोअर्स हैं। वहीं अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाखों चाहनेवाले हैं।  एडल्ट मॉडल बॉक्सिंग भी करती हैं। 

बता दें कि ब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया के कई मुल्कों में क्रिसमस शानदार तरीके से मनाया जाता है। इसकी तैयारी लोग महीने दिन से करने लगते हैं। शॉपिंग से लेकर डिनर तक की प्लानिंग काफी वक्त से शुरू हो जाती है।

और पढ़ें:

दूसरे 'भगवान'ने किया चमत्कार, 100 प्रतिशत ब्लॉक हार्ट को ऐसे किया ठीक, शख्स को मिला नया जीवन

शादी से एक दिन पहले खुल गया ब्वॉयफ्रेंड का 'गंदा राज', प्यार के नाम पर अधर्म का ऐसे हुआ पर्दाफाश

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News