Diwali 2022: दिवाली पर दिख जाए अगर ये 5 जानवर, तो बदल जाएगी किस्मत, होगी धन की बरसात

दिवाली (Diwali 2022) की रौनक नजर आने लगी है। भले ही दिवाली और धनतेरस (diwali and dhanteras 2022) 23 और 24 अक्टूबर को हैं लेकिन चारों तरफ लाइटिंग होने लगी है। घर, दुकान, मॉल हर तरफ कलरफुल लाइट दिखाई दे रही है। हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी उनके घर विराजमान हो। हम बताने जा रहे हैं उन 4 जानवरों के बारे में जिसे देखना दिवाली के दिन शुभ माना जाता है।
 

लाइफस्टाइल डेस्क. दिवाली (Diwali) आने में बस चंद दिन बचे हैं, लेकिन रौनक अभी से नजर आने लगी है। कानों में पटाखों की गूंज वक्त-वक्त पर सुनाई देने लगी है। कई घरों में रोशनी की लड़ियां लग गई हैं। तो कहीं सफाई अभियान अभी भी चल रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन मां लक्ष्णी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। घर में दीपक जलाकर आप लक्ष्मी मां का आह्वान करते हैं। हर कोई यहीं चाहता है कि धन की देवी का उनके घर में वास हो। वास्तु शास्त्र की मानें तो दिवाली के दिन अगर पांच जानवर अचानक आपको दिख जाता है तो समझिए कि माता की कृपा आपको बरसने वाली है। इन जानवरों को बेहद शुभ माना जाता है। चलिए बताते हैं उन जानवरों के बारे में।

छछूंदर का नजर आना
वैसे तो छछूंदर को लोग अपने घरों से भगाते हैं। वो काफी गंदगी फैलता है और उसका स्मेल भी काफी बुरा होता है। लेकिन दिवाली के दिन अगर ये दिख जाए तो काफी शुभ माना जाता है। छछूंदर अपने साथ पैसे लाने का सूचक होता है।

Latest Videos

बिल्ली का हो जाए दर्शन
वैसे तो बिल्ली अगर रास्ता काट दे तो इसे अशुभ माना जाता है। लेकिन ज्योतिषशास्त्र की मानें तो दिवाली के दिन अगर बिल्ली मौसी के दर्शन हो जाए तो इसका मतलब होता है कि अब आपके घर पर मां लक्ष्मी कृपा होने वाली है।


छिपकली से डर लेकिन दिवाली में देखने की चाहत
ज्योतिष के मुताबिक अगर छिपकली दिवाली के दिन दिख जाए तो इसे शुभ माना जाता है। छिपकली का दिखाई देना माता लक्ष्मी के प्रसन्न होने का सूचक है।

गाय तो हमेशा ही होती हैं शुभ
हिंदू धर्म में तो गाय को माता की उपाधि दी गई है। लोग इनकी पूजा करते हैं। लेकिन अगर दिवाली में आपको कहीं केसरिया रंग की गाय दिख जाए तो यह अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब होता है कि घर में धन वैभव आने वाला है।

उल्लू तो मां लक्ष्मी की है सवारी

उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन है। इसे काफी शुभमाना जाता है। अगर दिवाली के दिन उल्लू के दर्शन हो जाए तो समझ जाइए कि आप मालमा होने वाले हैं।

और पढ़ें:

Diwali Recipe: दिवाली पर गिल्ट फ्री मिठास के लिए बनाएं ओट्स एप्पल फिरनी, नोट करें आसान रेसिपी

Dhanteras 2022: सालभर होती रहेगी धन की वर्षा, बस धनतेरस पर खरीदे ये 5 चीजें 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी