चिपचिपी टाइल्स हो या खिड़की, इन 10 टिप्स किचन चमकेगी नई जैसी

रसोई की चिपचिपी टाइल्स और खिड़कियां अब नहीं रहेंगी समस्या! जानिए 10 घरेलू नुस्खे, जिनसे आपका किचन मिनटों में चमक उठेगा। सिरका, नींबू, बेकिंग सोडा जैसे आसान उपायों से पाएं चकाचक रसोई।

किचन में खाना पकाने के दौरान तेल, मसाले और धुएं से टाइल्स और खिड़कियां चिपचिपी और गंदी हो जाती हैं। इन्हें साफ रखना मुश्किल लगता है, लेकिन सही टिप्स और घरेलू उपायों से आप इन्हें आसानी से चमका सकते हैं। इस लेख में हमने 10 टिप्स बताया है, जिसकी मदद से आप फटाफट अपने रसोई की सफाई कर सकते हैं। चलिए तो बिना समय बर्बाद किए इन 10 तरीकों के बारे में जानते हैं, जिससे हमारे किचना का चिपचिपापन दूर होगा।

1. सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग करें

Latest Videos

एक कप सिरके में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इस मिश्रण को चिपचिपी टाइल्स पर स्प्रे करें। कुछ मिनट बाद स्पंज या स्क्रब से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें।

2. डिशवॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी

गुनगुने पानी में डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाकर एक घोल बनाएं। इस घोल से खिड़कियों और टाइल्स को साफ करें। इससे चिपचिपापन दूर होगा।

3. नींबू का रस और नमक का घोल

नींबू का रस और थोड़ा सा नमक मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को टाइल्स पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें और फिर साफ कपड़े से पोंछें।

4. ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल

ब्लीचिंग पाउडर को पानी में घोलकर स्पंज की मदद से टाइल्स पर लगाएं। इसे 5-10 मिनट तक छोड़ने के बाद साफ कपड़े से पोछ लें।

5. सिरका और डिटर्जेंट पाउडर का घोल

सिरके और डिटर्जेंट पाउडर का घोल बनाकर इसका इस्तेमाल करें। यह टाइल्स की चिपचिपाहट और जिद्दी दागों को हटाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: खाने में ज्यादा नमक या चावल में हो जाए पानी कम, इन 10 हैक्स से बनेंगी किचन क्वीन

6. बेकिंग सोडा और नारियल का तेल

बेकिंग सोडा और नारियल तेल का पेस्ट बनाकर टाइल्स पर रगड़ें। इससे चिपचिपे दाग आसानी से साफ हो जाते हैं।

7. गर्म पानी और सिरका

खिड़कियों पर जमी गंदगी को हटाने के लिए गर्म पानी और सिरके का इस्तेमाल करें। स्पंज से साफ करें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।

8. कॉर्न स्टार्च का घोल

एक कप पानी में 2 चम्मच कॉर्न स्टार्च मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। खिड़कियों और टाइल्स पर स्प्रे करें और कपड़े से साफ करें।

इसे भी पढ़ें: कद्दू खाने में अब बच्चे नहीं बनाएंगे मुंह ट्राई करें पंपकिन पास्ता से चिप्स तक

9. एंटी-ग्रीस क्लीनर

बाजार में उपलब्ध एंटी-ग्रीस क्लीनर का उपयोग करें। इसे निर्देशानुसार टाइल्स पर लगाकर साफ करें।

10. नियमित सफाई का नियम बनाएं

रोजाना खाना पकाने के बाद हल्के डिटर्जेंट और पानी से टाइल्स और खिड़कियों को साफ करें। यह चिपचिपापन जमने से रोकेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा