तिल के लड्डू बनाने में आ रही है दिक्कत? दादी मां के ये 5 नुस्खे आएंगे काम
मकर संक्रांति पर परफेक्ट तिल के लड्डू बनाने के लिए ज़रूरी टिप्स। चाशनी, तिल भूनने, और लड्डू बांधने के तरीके जानें। दादी मां के नुस्खों से बनाएं स्वादिष्ट लड्डू।
मकर संक्रांति का ये त्यौहार तिल के लड्डू के बिना अधूरा है। भारत में लगभग सभी घरों में तिल का लड्डू बनाया जाता है। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इस बार पहली बार तिल का लड्डू बनाने वाले हैं। इसके अलावा ऐसे भी बहुत लोग हैं, जिनसे लड्डू परफेक्ट नहीं बंधता है। मकर संक्रांति के त्यौहार में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में यदि आप लड्डू बनाने वाले हैं, तो ये दादी मां के 5 टिप्स आपके बहुत काम आएंगे। कई बार लड्डू के चाशनी ज्यादा कठोर हो जाती है या फिर पतला होने के कारण लड्डू नहीं बंधता है। ऐसे में इन सभी दिक्कतों का समाधान इस लेख में लेकर आए हैं।
लड्डू बनाते वक्त इन 5 टिप्स को जरूर करें फॉलो
Latest Videos
गुड़ की सही चाशनी बनाएं:
गुड़ को पिघलाते समय ध्यान रखें कि चाशनी को ज्यादा गाढ़ा न करें।
इसे दो तार की जगह एक तार की चाशनी तक पकाएं। ज्यादा गाढ़ी चाशनी लड्डू को कठोर बना देती है।