सर्दियों के शुरुआत के साथ ही घर में मेथी की साग बनने लगती है। मेथी के पत्तों से न सिर्फ साग बनाई जाती है, बल्कि इससे मेथी साग, मेथी दाल, मेथी के पराठे और मेथी की पूड़ी समेत कई सारी डिशेज बनाई जाती है। बता दें कि मेथी के पत्ते सर्दियों में हमारे शरीर में गर्माहट लाते हैं और शरीर के टेंपरेचर को डाउन नहीं होने देते हैं। सर्दियों में अधिकतर लोग मेथी से बनी डिशेज खाना पसंद करते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें मेथी तो पसंद है, लेकिन उसका कड़वापन नहीं। ज्यादातर बच्चे भी मेथी साग को इसके कड़वाहट के कारण नहीं खा पाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको मेथी से कड़वाहट निकालने की पांच टिप्स बताएंगे। इन टिप्स से अबकी बार आप भी मेथी से कड़वापन निकाल पाएंगे।
मेथी की कड़वाहट को दूर करने के 5 आसान टिप्स:
Latest Videos
1. नमक के साथ पानी में भिगोए
मेथी के पत्तों को 20-30 मिनट तक हल्के नमक वाले पानी में भिगोकर रखें।
नमक कड़वाहट को बाहर निकाल देता है, जिससे मेथी का स्वाद संतुलित हो जाता है।
मेथी खाने में अधिक स्वादिष्ट बनती है और इसका प्राकृतिक गुण बना रहता है।
2. नींबू का रस मिलाएं
मेथी पकाते समय उसमें थोड़ी मात्रा में नींबू का रस डालें।
नींबू का खट्टापन मेथी की कड़वाहट को संतुलित करता है।
यह स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ डिश को हेल्दी भी बनाता है।