न्यू ईयर पार्टी में अगर ड्रिंक्स इंटरेस्टिंग न हों, तो पूरा मजा अधूरा लगता है। 2026 के न्यू ईयर पार्टी में सिर्फ कोल्ड ड्रिंक या सिंपल मॉकटेल नहीं, बल्कि ये वायरल, इंस्टा-फेमस और टेस्ट-बूस्टेड ड्रिंक्स जरूर ट्राई करें, जो इस साल ट्रेंड में रहा और पार्टी में लोग एक के बजाए 4 गिलास पी गए। ये ऐसे ड्रिंक्स हैं, जिन्हें लोग एक घूंट में याद रख लेंगे। खास बात ये है कि ये सभी ड्रिंक्स घर पर, कम समय और कम इंग्रेडिएंट्स में बन जाती हैं। तो इस बार कॉकटेल-मॉकटेल को साइड में रखिए और ट्राई कीजिए ये 5 वायरल ड्रिंक रेसिपी।