इस समय अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है, इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने पारले-जी बिस्कुट से भव्य राम मंदिर का हूबहू चित्र बना दिया।
फूड डेस्क: पारले-जी बिस्कुट का नाम सुनते से ही मुंह में पानी आ जाता है, बचपन में यह हर बच्चे का फेवरेट होता है और दूध और चाय के साथ इसे खाने में मजा आ जाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में एक आर्टिस्ट ने 20 किलो पारले जी बिस्कुट से अयोध्या में बने राम मंदिर की हूबहू आकृति बना दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं बिस्किट वाले भव्य राम मंदिर का वीडियो...
20 किलो पारले-जी बिस्कुट से बनाया राम मंदिर का स्टैचू
इंस्टाग्राम पर durgapur_times नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ढेर सारे पारले जी के बिस्कुट के पैकेट खोल रहा है और इसे एक-एक करके अरेंज कर रहे हैं। धीरे-धीरे जैसे ही यह वीडियो आगे बढ़ता है, तो पता चलता है कि इस शख्स ने परले-जी बिस्कुट से अयोध्या में बने राम मंदिर की हूबहू आकृति बना दी है और यह बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। इस वीडियो में बताया गया है कि राम मंदिर की इस आकृति को बनाने के लिए शख्स को 20 किलो पारले जी बिस्कुट का इस्तेमाल करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ राम मंदिर का यह वीडियो
पारले-जी बिस्किट से बना राम मंदिर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इंस्टाग्राम पर 58 लाख लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कोई इस आर्टिस्ट की तारीफ कर रहा है, तो कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इस तरह से खाने को बर्बाद नहीं करना चाहिए है। जो भी हो राम मंदिर की यह आकृति देखकर आपका दिल भी खुश हो गया होगा?
22 जनवरी को होगी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरदार तैयारी शुरू हो गई है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर भक्तों का 500 साल का इंतजार खत्म करने वाले हैं। अयोध्या में यह राम मंदिर 57400 वर्ग मीटर में बना है। यह मंदिर 300 फीट लंबा, 235 फीट चौड़ा है और 161 फीट ऊंचा है। इस भव्य मंदिर के छोटे रूप को इस शख्स ने पारले-जी बिस्किट से बनाया है।
और पढ़ें- रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम का 11 दिन का उपवास, जानें फायदे