शाम की चाय हो और साथ में कुछ क्रिस्पी और चटपटा मिल जाए, तो दिन की थकान भी मिठास में बदल जाती है। ऐसे ही मौके के लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी है – आलू पोहा वड़ा। ये वड़े बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सॉफ्ट होते हैं, और खास बात ये कि ये सिर्फ 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाते हैं। न ज्यादा झंझट, न ज्यादा सामग्री – बस घर में मौजूद आलू और पोहा से तैयार करें शानदार स्नैक्स। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि, सामग्री और कुछ बेहतरीन टिप्स।