ऐसा-वैसा नहीं, अंबानी परिवार पीता है सोने की भस्म मिला पानी, एक बोतल की कीमत सुन चौंक जाएंगे आप

Published : May 26, 2025, 02:26 PM IST

Ambani family expensive water: क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार कौन सा पानी पीता है? वे रोजाना Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani नामक पानी का सेवन करते हैं, जिसकी कीमत 44 लाख रुपये से भी ज्यादा है। जानिए इस लग्जरी पानी से जुड़ी दिलचस्प बातें

PREV
16
अंबानी परिवार का ठाठ

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी का परिवार लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता हैं। वह अपने खाने पीने का भी बेहद ध्यान रखते हैं, इसलिए उनकी स्किन इतनी ग्लोइंग और चमकदार नजर आती है। इसके लिए वह अपनी हाइड्रेशन का ध्यान जरूर रखते हैं।

26
कौन सा पानी पीता है अंबानी परिवार

अंबानी परिवार अपने खाने के साथ-साथ अपने पानी का कंजप्शन भी बैलेंस तरीके से करता हैं। वे Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani नाम का पानी पीते हैं, जो दुनिया का सबसे महंगा पानी होता है।

36
फ्रांस या फिजी से आती है पानी की बोतल

नीता अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी जिस पानी का सेवन करते हैं, वह पानी की बोतल इंडिया से नहीं बल्कि फ्रांस या फिजी से आती है। खासकर नीता अंबानी अपनी ब्यूटी को मेंटेन रखने के लिए यह पानी जरूर पीती हैं।

46
इतना महंगा पानी पीता है अंबानी परिवार

अंबानी परिवार दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल से पानी पीता हैं। साल 2010 में Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani पानी की बोतल का नाम गिनीज बुक में सबसे महंगे पानी की बोतल के रूप में दर्ज किया गया था।

56
44 लाख से ज्यादा है पानी की बोतल की कीमत

अंबानी परिवार जो एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी पानी पीता हैं, उसके 750 एमएल बॉटल की कीमत 7000 डॉलर यानी की 44 लाख रुपए से ज्यादा है।

66
पानी में मिलाई जाती है सोने की भस्म

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्वा डी क्रिस्टलो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म मिलाई जाती है, जो इंसान के शरीर के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है, इसलिए इस पानी की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है। 

Read more Photos on

Recommended Stories