बर्फ से अंडे उबालने का हैक: ना फूटेंगे, ना चटकेंगे!

अंडे उबालते समय फूटने-चटकने से परेशान? बर्फ से उबालने का कमाल का तरीका जानें! आसानी से छिलके उतरेंगे, परफेक्ट उबले अंडे का मज़ा लें।

फूड डेस्क: संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे... यह कहावत तो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, क्योंकि हेल्दी और फिट रहने के लिए प्रोटीन से भरपूर अंडे खाने की सलाह दी जाती है। खासकर, अंडे को उबाल कर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे इसमें मौजूद पोषक तत्व बरकरार रहते हैं। लेकिन अंडे उबालने के दौरान सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि कई बार अंडे उबालने से चटक जाते हैं, फूट जाते हैं और सही तरीके से उबलते नहीं है। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी हैक बताते हैं जिससे आपके अंडे एकदम परफेक्ट तरीके से उबलेंगे और यह ना ही कहीं से फूटेंगे ना चटकेंगे।

बर्फ से उबाले अंडे

जी हां सही पढ़ा आपने, अगर आप बर्फ का इस्तेमाल करके अंडे को उबालते हैं, तो इसके चटकने और फूटने से बचा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर momsgupshup777 नाम से बने पेज पर अंडे को उबालने का एक शानदार हैक शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि अंडे को उबालने के लिए आप रोटी बनाने वाले तवे पर अंडे रखें, अब इसके चारों ओर ढेर सारी बर्फ डाल दें। इसे ढककर स्टीम होने दें, जब बर्फ पिघल कर सूख जाए तो अंडों को निकालकर छील लें। इससे आपके अंडे बिना टूटे और फूटे आसानी से उबल जाएंगे और इसमें से सफेद या पीला पोर्शन बाहर नहीं निकलेगा।

Latest Videos

 

 

अंडे उबालने के अन्य तरीके

और पढ़ें- 3:1 डोसा बैटर बनाने का फार्मूला, 6 महीने तक नहीं होगा खराब

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि