भोगी पोंगल
भोगी पर बनने वाली सबसे खास डिश में पोंगल शामिल है। इसे नए चावल के साथ ही मूंग दाल, जीरा और घी से तैयार किया जाता है। भोगी पोंगल पेट के लिए हल्का होता है। इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए ऊपर से घी और काजू डालें। साथ ही पोंगल में घी में भुनी हुई काली मिर्च और जीरा आखिर में मिलाएं। इससे भोगी पोंगल का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा।