बचे हुए तेल का इस्तेमाल कैसे करें ? (How to use leftover oil after frying)
पूरी, पकौड़े आदि बनाने के बाद तेल का निचला हिस्सा गंदा हो जाता है। यानी बचे हुए कण तेल के निचले हिस्से में जमा हो जाते हैं। इसलिए कई लोग इस तेल को दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहते। लेकिन इस तेल का इस्तेमाल करके घर में कीड़ों को दूर रखा जा सकता है। आपको तेल को दूसरे बर्तन में छान लेना है। अब इस तेल में लौंग और नींबू का टुकड़ा डालें। अब इसमें दीये की बाती डालकर जलाएं। इससे घर में मच्छर और कीड़े नहीं आएंगे।