क्या खाते हैं भारतीय? विदेशी जोड़े ने खोला राज-Video हो रहा Viral

Published : May 16, 2025, 03:57 PM IST
क्या खाते हैं भारतीय? विदेशी जोड़े ने खोला राज-Video हो रहा Viral

सार

भारत आए एक विदेशी जोड़े ने भारतीय खानपान की अनोखी तारीफ़ की है. कच्चे फल-सब्ज़ियों से लेकर फूलों के पकोड़े तक, उन्होंने सब कुछ चखा और कहा कि भारत में सब कुछ खाने लायक है!

हाल ही में भारत में रहने आए एक विदेशी जोड़े ने भारतीय खानपान की जमकर तारीफ़ की है. इस जोड़े, गुरु और लीला, ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कहा कि भारत में ऐसा कुछ भी नहीं है जो खाने लायक ना हो. उन्होंने बताया कि दूसरे देशों में सिर्फ़ पके हुए फल और सब्ज़ियां खाई जाती हैं, जबकि भारत में इन्हें कच्चा भी खाया जाता है और इनके अलग-अलग रूपों का आनंद लिया जाता है.

गुरु ने भारतीय खाने और खाद्य पदार्थों को "रचनात्मक" बताया. उन्होंने कहा कि कच्चे और खट्टे आम का अचार, कच्चे कटहल की सब्ज़ी, और यहाँ तक कि फूलों के पकोड़े भी भारतीय पाककला की रचनात्मकता को दर्शाते हैं.

इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर भारतीय फॉलोअर्स से खूब प्यार मिला. एक भारतीय ने कमेंट किया कि उन्हें एहसास ही नहीं था कि वे रोज़ इतनी सारी चीज़ें कच्ची खाते हैं, और यह उनकी आदत बन गई है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि भारतीय खाने को एक जैसा नहीं कहा जा सकता, क्योंकि भारत के हर क्षेत्र का अपना अलग खानपान है.

यह पोस्ट काफ़ी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही और कई लोग इस जोड़े की राय से सहमत भी हुए. कई लोगों ने कहा कि खाना भारतीय संस्कृति का हिस्सा है और भारत में ज़्यादा समय बिताने पर यह बात समझ आती है. बहरहाल, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

PREV

Recommended Stories

मक्के की रोटी को बेलते वक्त फटने से कैसे बचाएं?
इस अजीब वजह से बॉयफ्रेंड रोज खाता है गाजर! लड़की की कहानी से क्या हेल्थ एक्सपर्ट रखते हैं इत्तेफाक