
Leftover roti recipes: घर में हर रोज रोटी तो बनाई जाती है, लेकिन हमेशा ऐसा होता है कि रोटियां बच जाती है। जिन्हें अगले दिन कोई खाना पसंद नहीं करता है और ना चाहते हुए भी हमें रोटी या तो जानवर को देना पड़ता है या फिर फेंकना पड़ती है। लेकिन अब आप बची हुई रोटियों से बाजार में महंगी मिलने वाली मिठाई बना सकते हैं। जी हां, सही सुना आपने यह मिठाई बहुत ही लाजवाब और स्वादिष्ट होती हैं। तो चलिए देर किस बात की आप भी नोट कर लीजिए बची हुई रोटी से बनने वाली यह तीन स्पेशल रेसिपीज, जिसमें चूरमा के लड्डू तो गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के भी फेवरेट है।
1. बासी रोटी का चूरमा लड्डू (Churma laddoo recipe)
सामग्री
2-3 बासी रोटियां
2-3 टेबल स्पून घी
1/2 कप गुड़ या शक्कर
1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम)
ऐसे बनाएं चूरमा के लड्डू
2. बासी रोटी की खीर (Roti kheer recipe)
सामग्री
2 बासी रोटियां
1/2 लीटर दूध
3-4 टेबलस्पून चीनी
इलायची पाउडर
सूखे मेवे
ऐसे बनाएं बासी रोटी की खीर
सामग्री
2 बासी रोटियां
1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क या दूध
1/4 कप चीनी
घी तलने के लिए
सूखे मेवे, केसर और इलायची
ऐसे बनाएं रोटी का शाही टोस्ट