
अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, तो मीट मसाले का नाम जरूर सुना होगा। ये वही जादुई मसाला है जो आपकी चिकन, मटन या बिरयानी जैसी डिशेज का फ्लेवर और खुशबू कई गुना बढ़ा देता है। हालांकि मार्केट में कई रेडीमेड मीट मसाले मिल जाते हैं, लेकिन घर पर बना मीट मसाला न सिर्फ ताजा और शुद्ध होता है, बल्कि इसका स्वाद भी आपकी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। घर पर बना मीट मसाला 100% प्योर, ताजा और प्रिजर्वेटिव-फ्री होता है। एक बार बना लें, तो हर बार चिकन, मटन या बिरयानी बनाते समय इसका शानदार स्वाद आपको मार्केट मसालों से ज्यादा पसंद आएगा।
मीट मसाला दरअसल कई तरह के साबुत मसालों का पाउडर रूप होता है। इसे खासतौर पर चिकन करी, मटन करी, बिरयानी, कबाब जैसी नॉनवेज डिशेज में डाला जाता है ताकि उसका टेस्ट और भी रिच और रेस्टोरेंट-स्टाइल बन सके। इसके मुख्य इंग्रीडिएंट्स होते हैं।
1. फ्लेवर बढ़ाने के लिए : चाहे वेज कबाब हों या नॉनवेज, बिरयानी हो या पुलाव, इसमें मीट मसाला डालने से फ्लेवर और खुशबू जबरदस्त आती है।
2. मेरिनेशन में चिकन या मटन : मेरिनेशन में चुटकीभर मीट मसाला मिला दें। इससे डिश का टेस्ट और भी शानदार हो जाएगा।
3. दाल या सब्जी में ट्विस्ट के लिए : अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो दाल या आलू जैसी सब्जी में भी थोड़ा सा मीट मसाला डाल सकती हैं। ये स्पाइसी और वॉर्म फ्लेवर देगा जो सबको पसंद आएगा।