
भारत में तेल-मसालों से बनी चीजें लगभग हर घर में खाई जाती है। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब प्याज, टमाटर का इस्तेमाल किये बिना सब्जी बनाई जाती हो। हालांकि जो लोग काम करते हैं या फिर अकेले रहते हैं उनके लिए हर रोज तरह-तरह की सब्जी बनाना आसान नहीं है। अगर आप भी थके होने के कारण अक्सर अपनी क्रेविंग्स को नजरअंदाज कर देते हैं तो अब ऐसा करना बंद कर दीजिए। आज हम आपके लिए एक ऐसी ग्रेवी रेसिपी लेकर आये हैं। जिसे बनाना तो आसान है। साथ ही ये 2 महीनें तक स्टोर भी की जा सकती है। इसमें पानी डालकर किसी भी सब्जी के साथ यूज किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं, लंबे वक्त तक चलने वाली ग्रेवी रेसिपी के बारे में-
प्याज - 8 से 9
टमाटर - 6
हरी मिर्च - 6 से 7
अदरक - 2 इंच
काली मिर्च - 1 बड़ा चम्मच
काली इलायची - 2 से 3
लौंग - 8
जीरा - 1 बड़ा चम्मच
दालचीनी
खरबूजे के बीज - 1 बड़ा चम्मच
तेल - 5 बड़े चम्मच
तेज पत्ता - 2
कश्मीरी लाल मिर्च - 2 बड़े चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
हल्दी पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
धनिया पाउडर - 4 बड़े चम्मच
नमक - 2 से 3 बड़े चम्मच
पानी - 1 कप