Healthy Dry Fruit Roll Recipe: दिवाली आ गई है और ऐसे में अगर आप बिना चीनी के बनने वाली मिठाई की रेसिपी देख रही हैं, तो हम लाए हैं एक ऐसी हेल्दी रेसिपी जिसमें एक भी दाने शक्कर की जरूरत नहीं। ये रेसिपी बनाने में आसन और खाने में सुपर टेस्टी है।
Dry Fruit Roll Recipe: दिवाली के मीठे में अब नहीं चाहिए शक्कर का एक भी दाना! घर पर बने ये नो शुगर ड्राई फ्रूट्स रोल न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि हेल्दी एनर्जी बूस्टर भी हैं। अंजीर और खजूर की नेचुरल मिठास से बने इन रोल्स में है ड्राई फ्रूट्स का करारा स्वाद और देसी घी की खुशबू। इसे बनाने और स्टोर करने के लिए न एक दाना शक्कर यूज करना है न कोई प्रिजर्वेटिव या आर्टिफिशियल शुगर। घर में शुगर के मरीज हैं या आपने शुगर छोड़ रखा है, तो ये ड्राई फ्रूट रोल आपकी दिवाली को बनाएगी मिठास से भरपूर।
सामग्री
खजूर -10–12
अंजीर -6–7
बादाम -4 टेबलस्पून
पिस्ता -3 टेबल स्पून
काजू -2 टेबलस्पून
अखरोट --2 टेबलस्पून
घी-2 टेबलस्पून
इलायची पाउडर--¼ टीस्पून
खसखस/पॉपी सीड्स --1 टेबलस्पून
स्टेप बाय स्टेप ड्राई फ्रूट्स रोल रेसिपी
अंजीर और खजूर का पेस्ट बनाएं
अंजीर और खजूर के बीज निकाल लें।
इन्हें ग्राइंडर में डालकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।