शाकाहारी ओलंपिक? पेरिस 2024 में खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा चिकन !

पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक 2024 में खिलाड़ियों के लिए शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। फ्रांस के जाने माने शेफ ने इस प्लांट बेस्ड मेन्यू को तैयार किया है जिसमें चिकन शामिल नहीं होगा।

Shivangi Chauhan | Published : Jul 24, 2024 12:07 PM IST / Updated: Jul 25 2024, 05:02 PM IST
15
खिलाड़ियों को मिलेगा शाकाहारी भोजन?

ओलंपिक 2024 का आयोजन इस बार फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। पूरी दुनिया के खिलाड़ी बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं और अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा!

25
खाने में नहीं मिलेगा चिकन

पेरिस समर ओलंपिक 2024 में फूड मेन्‍यू में बड़ा बदलाव किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस बार खिलाड़ियों को प्लांट बेस्ड फूड मिलेगा और खाने में चिकन नहीं मिलेगा।

35
फास्ट फूड के स्टॉल भी हटाए

द ग्रेट ब्रिटेन ने अपने एथलीटों के लिए दलिया उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। इतना ही नहीं एथलीटों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए खेलगांव से फास्ट फूड के स्टॉल भी हटा दिए गए हैं।

45
फूड मेन्यू में क्या है इस बार?

फ्रांस के ओलंपिक विलेज का मेन्‍यू टॉप शेफ अमांडाइन चैग्नोट, एलेक्जेंडर माजिया और एक्रेम बनैल ने मिलकर तैयार किया है। इसमें क्रोइसैन, उबले अंडे, आटिचोक क्रीम, वेलौटे सॉस इन वील को शामिल किया गया है।

55
खिलाड़ियों पर करोड़ों भारतीय की नजर

आपको बता दें, इस बार ओलंपिक में भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भारत ओलंपिक में पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos