रोटी में ट्विस्ट: ये है आलू मसाला चपाती बनाने का सबसे आसान तरीका

घर पर बनी चपाती को और भी स्वादिष्ट बनाएं आलू मसाला चपाती के साथ! यह रेसिपी आपको दिखाएगी कि कैसे कुछ आसान स्टेप्स में नरम और स्वादिष्ट आलू मसाला चपाती बनाई जाती है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 24, 2024 4:51 AM IST

क्या आप अपने घर पर अक्सर चपाती बनाते हैं? क्या आप हमेशा एक ही तरह से चपाती बनाते हैं? क्या आप अपने घर वालों को अलग-अलग तरीके से चपाती बनाकर खिलाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो यह पोस्ट आपके लिए है. अगर आपके घर में आलू पसंद है तो आप आलू की मसाला चपाती बना सकते हैं. यह चपाती बनाना बहुत ही आसान है. इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है. साथ ही यह चपाती खाने में बहुत ही मुलायम और स्वादिष्ट होती है. खास बात यह है कि इस चपाती के साथ किसी भी तरह की साइड डिश की जरूरत नहीं होती है. यह अपने आप में ही बहुत ही स्वादिष्ट होती है.

अगली बार जब आप चपाती बनाएं तो यह आलू मसाला चपाती जरूर बनाएं. आपके घर में सभी को यह बहुत पसंद आएगी. खासतौर पर बच्चों को यह बहुत पसंद आएगी. तो चलिए.. अब इस पोस्ट में जानते हैं आलू मसाला चपाती कैसे बनाते हैं.

Latest Videos

 

आलू मसाला चपाती बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

बेसन - 3 चम्मच
गेहूं का आटा - 2 कप
आलू - 2 (उबला हुआ)
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर - 3/4 छोटा चम्मच
जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
हरा धनिया - बारीक कटा हुआ
नमक - स्वादानुसार
घी (या) तेल - आवश्यकतानुसार

 

बनाने की विधि :

आलू मसाला चपाती बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुए आलू को हाथ से अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, बारीक कटा हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर उसमें थोड़ा सा घी या तेल डालकर मिला लें।

इसके बाद उसमें बेसन और गेहूं का आटा डालकर अच्छी तरह से गूंध लें। फिर आटे को ढककर लगभग पांच मिनट के लिए ऐसे ही रख दें। पांच मिनट बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर, चपाती की तरह बेल लें। बेलते समय, ज्यादा दबाव न डालें। हल्के हाथों से बेलें।

अब एक तवा या चपाती तवा को गैस पर रखकर गर्म करें। फिर उस पर बेली हुई चपाती डालें और उसके ऊपर तेल या घी लगाकर दोनों तरफ पलट कर सेंक लें। बस तैयार है स्वादिष्ट आलू मसाला चपाती.

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल