Raw Banana Peel Hacks:बर्तन चमकाने से लेकर रेसिपी तक, कच्चे केले का ऐसे करें यूज

Published : Aug 12, 2025, 04:35 PM IST

Raw Banana Peel Use: कच्चे केले के छिलके को हम अक्सर फेंक देते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल कई कामों में किया जा सकता है। चटनी बनाने से लेकर गार्डनिंग तक और स्किन को चमकाने में भी यह बेहद फायदेमंद है। तो चलिए जानते हैं, कच्चे केले के छिलके के 5 उपयोग।

PREV
15

कच्चे केले की चटनी बनाने की विधि

कच्चे केले की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले केले के छिलके को अच्छी तरह धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर छिलके को उबाल लें और छान लें। फिर ठंडा होने पर अदरक, हरी मिर्च, लहसुन और नारियल के साथ पीस लें। इसके बाद इसमें नमक, नींबू का रस,थोड़ा सरसो का तेल और थोड़ा सा भुना जीरा पाउडर डालकर मिलाएं। केले के छिलके की चटनी काफी टेस्टी लगती है। फ्रीज में आप इसे 4 दिनों तक स्टोर करके भी रख सकते हैं।

25

कच्चे के केले का अचार कैसे बनाएं?

कच्चे केले के छिलके को अच्छी तरह धोकर पोंछ लें। फिर इसे छोटे-छोटे पीस में काट लें। फिर इसमें हल्दी और नमक लगाकर थोड़ी देर धूप में सुखा लें।अब सरसों का तेल गरम करके उसमें राई, मेथी, सौंफ, लाल मिर्च पाउडर और अचार मसाला डालें। आप चाहें तो इसमें लहसुन की कलियां भी डाल सकते हैं। इसके बाद तेल वाले मिश्रण में केले का छिलका मिलाएं और कांच के जार में भरकर 4 दिन तक धूप में रखें। इसके बाद अचार का स्वाद लें।

35

पौधे के लिए कच्चे के छिलके का बनाएं खाद 

कच्चे केले के छिलके को अगर डिश में इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इसे फेंके नहीं। अगर बागवानी का शौक है, तो इससे खाद बनाएं। कच्चे के केले के छिलके को धूप में सुखा लें। फिर सूखे छिलकों को मिक्सी में पीसकर बारीक पाउडर बना लें।इस पाउडर को गमले या बगीचे की मिट्टी में मिलाएं। आप चाहें तो पाउडर की जगह कच्चे केले के छिलके को पानी में डालकर दो दिन छोड़ दें और फिर छानकर पानी को पौधे में डालें।

45

कच्चे केले के छिलके से चांदी के बर्तन चमकाएं

कच्चे केले के छिलके के अंदर वाले हिस्से से चांदी के बर्तन को रगड़ें। फिर कुछ मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद फिर से छिलके से रगड़े और फिर सूखे साफ कड़े से पोंछ लें। इससे चांदी चमक उठेगी। आप चाहें तो अपने लेदर के जूते भी इससे चमका सकते हैं।

55

कच्चे केले के छिलके से फेसपैक कैसे बनाएं?

कच्चे के केले के छिलके को अच्छी तरह धो लें। इसे पीसकर इसमें चंदन पाउडर, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। इसके बाद फेस पर इसे लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे धो लें। स्किन मुलायम, चमकदार और मॉइस्चराइज्ड दिखने लगेगी।

Read more Photos on

Recommended Stories